Redmi 10: अगर आपका बजट कम है और आप एक धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इन्हीं में से एक रेडमी 10 स्मार्टफोन है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बेहद ही सस्ते दाम में बेचा जा रहा है। इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से शुरू होती है लेकिन अभी आप इसे 9,000 रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। चलिए रेडमी के इस धांसू स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।
रेडमी 10 पर बंपर डिस्काउंट
शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 14,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन फ्लिपकार्ट पर अभी इस फोन को 33 फीसदी डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस Realme 9 5G पर बंपर ऑफर, जल्द खरीदें
इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 9,450 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन्स की कंडीशन पर निर्भर करेगी। आप बैंक ऑफर का लाभ उठाकर इसे मात्र 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हैंडसेट करेबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बाजार में धमाका करने आ रहा iQOO Neo 7, जानें स्पेसिफिकेशन्स-फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इसके रेडमी 10 स्मार्टफोन के रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी पैक के साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें