---विज्ञापन---
Year Ender 2025: ओटीटी पर इस साल छाई रहीं ये एक्ट्रेसेस, बोल्ड अदाओं से सालभर जीता दर्शकों का दिल

2025 Top OTT Actresses: आजकल ओटीटी का जमाना है. सिनेमाघरों की तरह ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. साल 2025 में भी जबरदस्त फिल्मों और सीरीज ने ओटीटी पर दस्तक दीं. यहां सालभर बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने को मिला. इन एक्ट्रेसेस ने इस साल ओटीटी पर जबरदस्त काम किया और हर किसी का दिल जीता. चलिए आज साल 2025 में ओटीटी पर छाई रहीं एक्ट्रेसेस के बारे में जानते हैं.

भूमि पेडनेकर- इस लिस्ट में सबसे पहला बनाम बॉलीवुड की हसीन अदाकारा भूमि पेडनेकर का है, जिन्होंने इस साल अपनी सीरीज 'द रॉयल्स' के जरिए साबित किया कि वो हर तरह के रोल में ढलकर दर्शकों का दिल जीत सकती हैं. इस शो में एक्ट्रेस का किरदार खूब पसंद किया गया. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें भूमि ने जबरदस्त किरदार निभाया है.

सान्या मल्होत्रा- अपनी फिल्म 'मिसेज' से सान्या मल्होत्रा ने हर किसी को हैरान कर दिया. इस फिल्म में उनका किरदार देखकर हर किसी का दिल पसीज गया था. एक महिला की कहनी को सान्या ने बखूबी पर्दे पर पेश किया. ये फिल्म जी5 पर स्ट्रीम हुई थी.

नुसरत भरुचा- एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने भी साल 2025 में ओटीटी पर दम भरा. उनकी हॉरर फिल्म 'छोरी 2' ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

कुब्रा सैत- 'द ट्रायल सीजन 2' में दिखीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने एक बहुत ही दमदार किरदार निभाया. इस सीरीज में कुब्रा ने खुद को ऐसे पेश किया कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया. ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है.

हुमा कुरैशी- पिछले कई सालों से एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ओटीटी पर छाई हुई हैं. अपनी वेब सीरीज 'महारानी' से जबरदस्त सुर्खियां बटोरती हैं. साल 2025 में इस सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ, जिसमें एक बार फिर हुमा कुरैशी ने कमाल कर दिखाया. ये सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है. दर्शकों ने इसे खूब सराहा है.

कृति खरबंदा- 'राणा नायडू सीजन 2' में नजर आई एक्ट्रेस कृति खरबंदा को भी दर्शकों ने इस साल खूब प्यार दिया. सीरीज में वो डार्क और नेगेटिव शेड वाले किरदार में नजर आईं. उनकी ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.

शबाना आजमी- सालों से इंडस्ट्री से जुड़ी लीजेंडरी एक्ट्रेस शबाना आजमी आज भी फिल्मों और सीरीज में अपना जलवा बिखेर रही हैं. उनकी सीरीज 'डब्बा कार्टेल' काफी सुर्खियों में रही. इस सीरीज में उन्होंने जबरदस्त किरदार निभाया है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी.