Wednesday, 24 December, 2025

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: Netflix पर मौजूद इन 5 रोमांटिक कोरियन ड्रामा की कहानियां है इतनी जबरदस्त, इंडियन मूवी भी लगेंगी फीकी

Romantic Korean Drama: साल 2025 में कई कोरियन ड्रामा रिलीज हुए. कुछ सुपरहिट रहे तो कुछ दर्शकों को खास पसंद नहीं आए. हालांकि भारतीय जनता कोरियन ड्रामा की शौकीन हैं. साथ ही लोगों को रोमांटिक कोरियन ड्रामा काफी पसंद आते हैं. वहीं, आज हम 2025 के कुछ बेहतरीन कोरियन ड्रामा के बारे में बात करेंगे जिनको लेकर खूब चर्चा हुई और ये शो लोगों को काफी पसंद भी आए. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिंस: लिस्ट में सबसे पहला नाम इस साल का पॉपुलर शो व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरिंस है. यह शो दो बचपन के दोस्तों के बारे में है, जो घर से भाग जाते हैं और बाद में शादी कर लेते हैं. सीरीज में दोनों के लाइफ स्ट्रगल और प्यार को दिखाया है कि किस तरह से वे एक दूसरे का साथ देते हैं. यह नेटफ्लिक्स पर बेहतरीन कोरियन ड्रामा है.

जिनी मेक ए विश: जिनी मेक ए विश का नाम भी 2025 के बेहतरीन रोमांटिक कोरियन ड्रामा में से एक है. यह शो एक जिनी और एक ऐसी लड़की के बारे में है, जिसे सब साइको कहते हैं. शो में न सिर्फ दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा बल्कि मैजिक भी देखने को मिलेगा.

लव अनटैंगल्ड: लव अनटैंगल्ड भी 2025 में रिलीज हुआ था. यह दो शो स्कूल टीनएज के बारे में है. जिसमें एक लड़की अपने कर्ली बालों से परेशान होकर उसे सीधा करवाने का सोचती है. वहीं, बाद में वह स्कूल में एक न्यू ट्रांसफर लड़के से प्यार कर बैठती है. इस शो को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.

आवर अनरिटन सियोल: आवर अनरिटन सियोल दो जुड़वा बहनों की कहानी है, जो कि अपनी पहचान एक दूसरे से बदलकर नए प्यार और नई जिंदगी की तलाश में निकलती है.

डायनामाइट किस: डायनामाइट किस 2025 के सबसे चर्चित शो में से एक है. यह शो नवंबर में रिलीज हुआ था और यह दो ऐसे कपल की कहानी है जो जीजू आइलैंड पर एक दूसरे से टकराते हैं. हालांकि बाद में दोनों की मुलाकात एक ही कंपनी में होती है.

First published on: Dec 23, 2025 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.