---विज्ञापन---
कहां गायब हैं Border से क्रश बनी शरबानी मुखर्जी? ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ सॉन्ग से चुराया था दर्शकों का दिल

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का गाना ऐ जाते हुए लम्हों रिलीज किया, जो कि 29 साल पहले आई बॉर्डर फिल्म में भी था. यह एक आइकॉनिक सॉन्ग है, जो आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है. बॉर्डर के इस गाने को सुनील शेट्टी और शरबानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था. फिल्म में शरबानी का नाम फूल कंवर था और इस गाने के बाद उनकी एक अलग ही पहचान बन गई थी. लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया.आज भी इस गाने में शरबानी के लुक को उनकी मासूमियत को लोग याद करते है.

शरबानी मुखर्जी ने साल 1997 की बॉर्डर से ही एक्टिंग में डेब्यू किया था. इसके बाद वह सिर्फ कुछ ही फिल्मों में नजर आईं. वह उसके बाद कैसे कहूं कि प्यार है, मिट्टी, धरती कहे पुकार के, मोहनदास जैसी फिल्मों में नजर आईं. वहीं, आज शरबानी क्या कर रही हैं और कहां गायब हैं चलिए जानते हैं.

शरबानी एक फिल्म बैकग्राउंड से आती हैं. शरबानी के पिता का नाम रोनो मुखर्जी था, जो देब मुखर्जी, शोमू और जॉय मुखर्जी के भाई थे. वहीं,उनके दादा शशधर मुखर्जी भी एक जाने माने फिल्ममेकर थे. इसके अलावा शरबानी का अशोक कुमार से भी कनेक्शन है. क्योंकि शरबानी के दादा शशधर की पत्नी यानी कि उनकी दादी सती रानी देवी एक्टर अशोक कुमार की बहन थीं. एक्ट्रेस के एक भाई हैं सम्राट और वो भी बॉलीवुड एक्टर हैं. इसके अलावा शरबानी मुखर्जी रिश्ते में रानी मुखर्जी, काजोल और तनीषा की कजिन लगती हैं. हालांकि उन्हें काजोल और रानी मुखर्जी की तरह इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं हुई है.

शरबानी भले ही जाने माने फिल्मी परिवार से होने के बाद भी खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाई. नामी डायरेक्टर और एक्टर्स की बहन होने के बाद भी वह कभी किसी बड़े बैनर की फिल्म की हीरोइन नहीं बनी. साथ जब उन्हें फिल्मों में पहचान हासिल नहीं हुई तो उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया. वह बीते 15 साल से फिल्मों से दूर हैं.

हालांकि शरबानी हर साल नवरात्रि में दुर्गा पंडाल में अपनी कजिन सिस्टर्स काजोल और रानी के साथ जरूर नजर आती हैं. वह इंस्टाग्राम पर भी काफी कम एक्टिव रहती है. यहां तक कि उन्होंने साल 2025 की जुलाई को आखिरी पोस्ट शेयर किया था. इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. यहां तक कि लोगों को ये भी नहीं पता कि वह शादीशुदा हैं या फिर सिंगल. लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर करती रहती हैं.