Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

Indian Army Day पर देखें ये 5 वॉर-एक्शन फिल्में, भारतीय सेना का जज्बा देख भर आएगा जोश

Indian Army Day: आज 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस है. ऐसे में आज हम आपके लिए भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और देशभक्ति पर आधारित 5 शानदार फिल्में लेकर आए हैं. सेना के गौरव को दिखाने वाली इन फिल्मों की कहानी देखकर आपको इंडियन आर्मी के प्रति जोश भर आएगा. चलिए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं.

Border- इस लिस्ट में इंडिया की सबसे पॉपुलर वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर’ पहले नंबर पर है. साल 1997 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लाकबस्टर साबित हुई थी. जे. पी. दत्ता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित लोंगेवाला की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित है. बॉर्डर एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं, जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा ने लीड रोल निभाया था. इसे आप Prime Video पर पर देख सकते हैं.

The Ghazi Attack- ये भारत की पहली अंडरवॉटर शूट की गई वॉर फिल्म, जो साल 1971 युद्ध के दौरान हुए पनडुब्बी से हमले की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में आर. माधवन, केके मेनन और अतुल कुलकर्णी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी शानदार है. इसे देखकर आपके अंदर भारतीय सेना के प्रति सम्म्मान और भी बढ़ जाएगा. इसे आप Prime Video और Netflix पर देख सकते हैं.

Shershaah- ये फिल्म वीर शहीद कैप्टेन विक्रम बत्रा की कहानी दिखाती है, जिनका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया है. फिल्म में कियारा आडवाणी ने विक्रम बत्रा की प्रेमिका का किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसे आप Prime Video पर देखग सकते हैं.

Lakshya- फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी ‘लक्ष्य’ एक ऐसे युवा की कहानी बताती है, जिसके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता है. वो आगे क्या करेगा, उसे कुछ पता नहीं होता है. वहीं बाद में जब वो भारतीय सेना में शामिल होकर जिम्मेदारी संभालता है तो अपनी जान पर खेल जाता है. इस फिल्म की कहानी हर एक युवा को प्रेरित करती है. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं. इसे आप Prime Video पर देख सकते हैं.

Uri: The Surgical Strike- साल 2019 में आई ये फिल्म 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है, जो भारतीय सेना की मॉडर्न वार स्ट्रेटजी को दिखाती है. फिल्म में विक्की कौशल मेजर विहान शेरगिल के किरदार में हैं. इस फिल्म की कहानी ने पूरे देश के अंदर एक जोश पैदा कर दिया था. इसकी कहानी देख आपका जोश और भी हाई हो जाएगा. फिल्म आप Zee5 पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 15, 2026 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.