---विज्ञापन---
सस्पेंस के मामले में सबकी बाप निकलीं ये 5 थ्रिलर फिल्में, एक्शन का तड़का भी है भरपूर

अगर आप कुछ बेहतरीन फिल्में देखना चाहते हैं, जिनकी कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर दे, तो आपको हम कुछ शानदार ऑप्शन देंगे. दरअसल ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिनका क्लाइमेक्स और सस्पेंस बहुत ही जबरदस्त है. इन फिल्मों की स्टोरी आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देंगी. इन फिल्मों की खासियत यह है कि ये केवल सस्पेंस पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि इनमें जबरदस्त इमोशन्स, एक्शन और सुपरस्टार्स की जुगलबंदी देखने को मिलती है.

ट्वेंटी:20 (Twenty:20)- यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त और शानदार है. इसमें ममूटी और मोहनलाल जैसे दिग्गजों को एक साथ एक ही फिल्म में देखना किसी सपने जैसा था. यह एक मर्डर मिस्ट्री और कानूनी दांव-पेंच पर आधारित फिल्म है.

वर्षंगल्क्कु शेषम (Varshangalkku Shesham)- विनीत श्रीनिवासन द्वारा निर्देशित की गई यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी है, जो फिल्म स्टार बनने का सपना लेकर मद्रास (चेन्नई) जाते हैं. यह फिल्म आपको पुराने सिनेमा के दौर की याद दिलाएगी और काफी भावनात्मक है.

अमर अकबर एंथनी (Amar Akbar Anthony)- यह फिल्म शुरू तो एक बेहतरीन कॉमेडी की तरह होती है, जहां तीन दोस्त मस्ती करते नजर आते हैं, लेकिन कहानी के दूसरे हिस्से में एक ऐसा गंभीर मोड़ आता है, जो बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर कड़ा प्रहार करता है.

बोगनवेलिया (Bougainvillea)- यह अमल नीरद की बेहतरीन फिल्म है. फिल्म एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हादसे के बाद अपनी याददाश्त खो देती है और अचानक गायब हो रहे लोगों के केस में संदिग्ध बन जाती है. फहद फासिल की मौजूदगी फिल्म को और भी खास बनाती है.

क्रिश्चियन ब्रदर्स (Christian Brothers)- अगर आपको बड़े बजट की एक्शन फिल्में पसंद हैं, जिसमें सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टशन हो, तो यह फिल्म आपके लिए है।. यह फिल्म रिश्तों, वफादारी और अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द बुनी गई है.