Sunday, 21 December, 2025

---विज्ञापन---

2025 में इन 5 फिल्मों ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स, किया सबसे ज्यादा कलेक्शन

5 Highest Grossing Indian Films Of 2025: साल 2025 को समाप्त होने में महज 10 दिन बचे हैं और यह वर्ष फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमाम फिल्में रिलीज हुई है, लेकिन कुछ ऐसी मूवीज हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

कांतारा चैप्टर 1: लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ सिनेमा की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का है. इस मूवी में ऋषभ शेट्टी और रुक्मिणी वसंत हैं. फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों का अभिनय लोगों को खूब पसंद आया. 125 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने दुनिया भर में 850 से 900 करोड़ तक का कलेक्शन किया है.

छावा: विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज पर बनी है. इस मूवी को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है. फिल्म ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये की कमाई की.

धुरंधर: 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म धुरंधर ने भी 2025 की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. इस मूवी 13 दिनों में दुनिया भर में 700 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है और अभी भी यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है.

सैयारा: 2025 की सबसे कमाऊ फिल्मों में चौथे स्थान पर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा भी है. सैयारा अहान और अनीत की डेब्यू मूवी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म ने दुनिया भर में 570 से ऊपर की कमाई की.

कुली: पांचवें स्थान पर रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 285 करोड़ से ऊपर की कमाई की है और दुनिया भर में फिल्म ने 518 से ज्यादा कमाएं है.

First published on: Dec 20, 2025 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.