---विज्ञापन---
Prime Video पर अकेले ही देखें ये 7 वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स हैं भरपूर

ओटीटी पर ऐसी कई रोमांटिक सीरीज हैं, जिनमें जमकर बोल्ड सेन्स शामिल हैं. ये 7 सीरीज भी कुछ ऐसी ही हैं. प्राइम वीडियो पर मौजूद इन सीरीज में भर-भरकर रोमांस, बोल्ड सीन और जबरदस्त कहानी है. लेकिन आपको ये सीरीज अकेले ही देखना चाहिए. इसे परिवारवालों के साथ भूलकर भी न देखें. चलिए यहां पूरी लिस्ट देखते हैं.

Four More Shots Please!- इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज Four More Shots Please! ये एक जबरदस्त रोमांटिक और बोल्ड वेब सीरीज हैं. इस सीरीज की कहानी चार लड़कियों के इर्द-गिर घूमती हैं. सीरीज में कई तरह के बोल्ड सीन्स शामिल हैं. अबतक इस सीरीज के तीन हिट सीजन आ चुके हैं. वहीं 19 दिसंबर को इस सीरीज का चौथा सीजन आने वाला है.

Mirzapur- प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ को दर्शकों का भरपूर मिला है. एक्शन, थ्रिल और पॉलिटिक्स से भरपूर इस सीरीज में जबरदस्त बोल्ड सीन्स भी शामिल हैं. अभी तक सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें देशभर में खूब पसंद किया गया है.

Made in Heaven- इस सीरीज की कहानी बड़ी दिलचस्प हैं. प्राइम वीडियो पर मौजूद इस रोमांटिक वेब सीरीज में दो वेडिंग प्लानर की कहानी दिखाई जाती है. इसमें शोभिता धुलीपाला और अर्जुन माथुर हैं. रिलीज के वक्त ये सीरीज काफी पसंद की गई थी.

Rasbhari- साल 2020 में आई वेब सीरीज ‘रसभरी’ में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शानदार काम किया है. सीरीज में उनका जबरदस्त बोल्ड अंदाज देखने को मिलता है. इसमें एक्ट्रेस ने भर-भरकर बोल्ड इंटीमेट सीन्स दिए हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर कभी भी एन्जॉय कर सकते हैं.

Skulls and Roses- प्राइम वीडियो पर मौजूद ये एक रियलिटी वेब सीरीज है, जहां कपल का रिलेशनशिप टेस्ट होता है. सीरीज में कई तरह के रोमांटिक सीन शामिल किए गए हैं.

Cruel Intentions- प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में जबरदस्त बोल्ड और हॉट सीन्स शामिल हैं. ऐसे में ये फिल्म आपको अकेले ही देखनी चाहिए. फिल्म में बोल्डनेस की भरमार है.

Z: The Beginning of Everything- इस सीरीज में भी जमकर बोल्ड सीन्स शामिल हैं. ये एक अमेरिकी पीरियड ड्रामा सीरीज है, जिसे आसानी से आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.