Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

सनी देओल 7 सबसे धांसू मूवीज, छप्परफाड़ कमाई से कांप उठा था बॉक्स ऑफिस

Sunny Deol Movies: बॉलीवुड स्टार सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. फिल्म में एक बार फिर उनकी दहाड़ देखने को मिलने वाली है. ऐसे में आज हम आपके लिए सनी देओल की कुछ जबरदस्त फिल्में लेकर आए हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. चलिए जानते हैं.

Gadar: Ek Prem Katha- साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म की कहानी आज भी बेहद पसंद की जाती हैं. फिल्म की कहानी एक भारतीय युवा की कहानी दिखाई जाती है, जो एक पाकिस्तानी लड़की से प्यार कर बैठता है और उसे पाने के लिए सारी हदें पार करने को तैयार है. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की पृष्ठभूमि पर बनी इस लव स्टोरी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 132.6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

Border- सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी लाखों भारतीयों की पहली पसंद है. इस फिल्म को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया है. 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी 1971 के लोंगेवाला युद्ध पर आधारित है. उस समय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 64.98 करोड़ रुपये कमाए थे. सनी देओल के अलावा इसमें और भी कई बड़े सितारे नजर आए थे.

Yamla Pagla Deewana- इस फिल्म में सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी और पिता धर्मेंद्र के साथ नजर आए थे. बाप-बेटे की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया था. फिल्म साल 2011 में आई और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 88.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

The Hero: Love Story of a Spy- साल 2003 में आई ये फिल्म एक स्पाई-थ्रिलर थी, जिसमें सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. इस फिल्म की कहानी और एक्शन सीन्स काफी पसंद किए गए. ये उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 44.08 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की.

Indian- सनी देओल की फिल्म 'इंडियन' एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा थी, जिसमें वो एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखते हैं. इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 41.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Apne- 2007 में आई फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल एक साथ दिखे थे. इस फिल्म की कहानी देखकर आज भी आंखों में आंसू भर आते हैं. फिल्म में बाप-बेटों का रिश्ता देखकर हर कोई भावुक हो जाता है. फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 38.81 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Singh Saab the Great- इस फिल्म में सनी देओल का अंदाज देखते ही बनता है. एक्शन और थ्रिल से भरपुर इस फिल्म की कहानी देखकर आपको मजा आ जाएगा. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

First published on: Jan 15, 2026 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.