---विज्ञापन---
Border 2 का ट्रेलर रिलीज, जानें कब शुरू होगी एडवांस बुकिंग?

Border 2 Trailer and Advance Booking: सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 जल्द ही रिलीज होने को है. ऐसे में फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बता दें ये फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर आ गया है. ऐसे में आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं.

सनी देओल की अपकमिंग वॉर-एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जो दर्शकों का काफी पसंद आया है. टीजर में सनी देओल की दहाड़ ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जबरदस्त किरदार निभा रहे हैं.

शानदार टीजर के बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर 15 जनवरी को इंडियन आर्मी डे के खास मौके पर रिलीज किया गया है. इसमें एक बार फिर सनी देओल की दहाड़ देखने को मिली है.

ट्रेलर को टी सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर शेयर किया है. इसमें सनी देओल भारतीय सेना के मेजर जनरल हरदेव सिंह कलेर से प्रेरित फतेह सिंह कलेर के किरदार में दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अपना दम दिखाते नजर आ रहे हैं.

बॉर्डर 2 की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध पर आधारित है, जिसमें सीमावर्ती इलाकों में 13 दिनों तक चली इस जंग में भारतीय सेना ने जीत का परचम लहराया था. फिल्म में आपको भारत के वीर शहीदों कहानी देखने को मिलने वाली है.

अब एडवांस बुकिंग की बात करें तो बताया जा रहा है कि 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग 18 जनवरी से शुरू हो सकती है. इसके साथ ही पूरे देश के मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म के टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी.

बता दें कि 'बॉर्डर 2' 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं.