Wednesday, 14 January, 2026

---विज्ञापन---

‘स्त्री 3’ का इंतजार छोड़िए, ये 5 हॉरर कॉमेडी फिल्में देख छूट जाएंगे पसीने

इंडियन सिनेमा में 'स्त्री' और 'मुंज्या' जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट किया है. हालांकि असली डर तो उन फिल्मों में छिपा है, जो सुपरनैचुरल और डार्क थ्रिलर का मेल हैं. दरअसल हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर मौजूद 5 ऐसी फिल्में बता हैं, जिनमें सोनाक्षी सिन्हा की 'काकुड़ा' का सस्पेंस है और अनुष्का शेट्टी की 'भागमती' की रोंगटे खड़े कर देने वाली एक्टिंग है. अगर आप अकेले रात में कुछ बेहद डरावना देखने की हिम्मत रखते हैं, तो यह फिल्में आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.

भूतनी (Bhootni)- यह फिल्म एक बहुत ही मजेदार हॉरर-कॉमेडी है. इसमें एक ऐसी 'भूतनी' की कहानी दिखाई गई है, जो डराने के साथ-साथ अपनी हरकतों से हंसाती भी है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो बहुत ज्यादा डरावनी फिल्में नहीं देख सकते.

काकुड़ा (Kakuda)- यह फिल्म एक शापित गांव 'रतम' के बारे में है. उसमें दिखाया गया है कि यहां एक बौना भूत (काकुड़ा) रहता है, जो रात के ठीक 7:15 बजे उन घरों के पुरुषों को सजा देता है, जिनके घर का छोटा दरवाजा खुला नहीं होता. इस फिल्म में रितेश देशमुख 'घोस्ट हंटर' की भूमिका में हैं.

डिमोंटे कॉलोनी 2 (Demonte Colony 2)- यह साल 2015 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी भुतहा कॉलोनी और उसके पुराने शाप के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया. इसके सीन कड़ी डरावने हैं.

भागमती (Bhaagamathie)- अनुष्का शेट्टी ने इसमें एक ऐसी आईएएस अधिकारी का रोल किया है, जिसे एक पुरानी हवेली में पूछताछ के लिए रखा जाता है. फिल्म में जब 'भागमती' की आत्मा आती है, तो उस सीन को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद चौंकाने वाला है.

द एक्सॉर्सिस्ट: बिलीवर (The Exorcist: Believer) - यह हॉलीवुड की बहुत ही फेमस 'एक्सॉर्सिस्ट' सीरीज का हिस्सा है. इसमें दो लड़कियों पर एक साथ शैतानी साया आता है. यह फिल्म अपने ग्राफिक दृश्यों और धार्मिक अनुष्ठानों (Exorcism) के डरावने दृश्यों के लिए जानी जाती है. इसकी कहानी काफी जबरदस्त है.

First published on: Jan 14, 2026 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.