---विज्ञापन---
O Romeo: कौन थी सपना दीदी? जिसने की Dawood Ibrahim के दुश्मन से हाथ मिलाने की गुस्ताखी

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म फिल्म O Romeo इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जबसे इसका टीजर सामने सामने आया है, तभी से सोशल मीडिया पर लोग सपना दीदी और हुसैन उस्तरा के बारे में लोग जानना चाहते हैं. इंटरनेट पर चर्चा है कि ‘ओ रोमियो’ में तृप्ति डिमरी का रोल सपना दीदी से इंस्पायर्ड है. आइए जानते है कि सपना दीदी कौन थी?

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म फिल्म O Romeo को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है और इसमें शाहिद के अलावा तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं.

हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें शाहिद के क्रेजी लुक ने हर किसी को चौंका दिया. वहीं टीजर आने के बाद चर्चा है कि ओ रोमियो में शाहिद कपूर जो किरदार निभा रहे हैं, वो गैंगस्टर हुसैन उस्तरा से प्रेरित है है और इस फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाने वालीं तृप्ति डिमरी गैंगस्टर सपना दीदी से प्रेरित है.

बात करें सपना दीदी की तो उनका नाम असली नाम अशरफ खान था. सपना दीदी मुंबई की सबसे खतरनाक गैंगस्टर्स में से एक थी, जिसकी दुश्मनी दाऊद इब्राहिम से थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सपना दीदी और दाऊद के बीच 20 का आंकड़ा था.

दरअसल सपना दीदी के पति महमूद खान की हत्या दाऊद की गैंग ने कर दी थी. महमूद ने दाऊद का कोई काम करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई थी. ऐसे में सपना दाऊद को जान से मारना चाहती थी.

अपने पति की हत्या के बदले की आग में जल रही सपना दीदी ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड में दाऊद इब्राहिम से पंगा लिया और हुसैन उस्तरा का गैंग ज्वॉइन किया. हुसैन के साथ मिलकर सपना दीदी ने दाऊद इब्राहिम पर कई बार अटैक किया. लेकिन कामयाब नहीं हो पाई.

सपना ने अपने जीवन में कई बार दाऊद पर अटैक किया था. लेकिन उसका प्लान कामयाब नहीं हो पाया. वहीं साल 1994 में उसकी मौत हो गई. दाऊद इब्राहिम के उसकी हत्या करवा दी.