---विज्ञापन---
Sanaya Irani Birthday: आमिर खान की फिल्म से चमकी किस्मत, फिर ‘खुशी कुमारी गुप्ता’ बन घर-घर में छाईं, पहचानिए कौन?

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'फना' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' सीरियल से टीवी डेब्यू किया। उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया और उनके किरदार, खुशी कुमारी गुप्ता रायजादा को दर्शक आज भी याद करते हैं. आइए जानते हैं उनके सीरियल्स और फिल्मों की लिस्ट.

सनाया ईरानी ने साल 2006 में यश राज की फिल्म 'फना' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने महबूबा का रोल निभाया था. इस फिल्म में आमिर खान और काजोल लीड किरदार निभा रहे थे.

साल 2007 में उन्होंने सब टीवी के सीरियल 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' से अपना टेलीविजन डेब्यू किया था. इस सीरियल में उन्होंने कैडेट समीरा श्रॉफ का रोल निभाया था. इसके बाद सनाया 'कसम से', 'मिले जब हम तुम' और 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' जैसे सीरियल में नजर आईं.

साल 2011 में आए सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में उन्होंने खुशी कुमारी गुप्ता रायजादा का किरदार निभाया था. इस सीरियल से उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई. उनके इस किरदार को लोग आज भी याद करते हैं.

उन्होंने साल 2015 में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 8 वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था. सनाया और उनके कोरियोग्राफर जय इस सीजन के पहली रनर अप बने.

साल 2017 में सनाया ने अपने पति मोहित सहगल के साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 8' में हिस्सा लिया था. शो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. सनाया- मोहित इस सीजन के सेकंड रनर अप बने थे.

इसके बाद सनाया साल 2019 में विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी हॉरर फिल्म 'घोस्ट' में लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उन्होंने सिमरन सिंह का रोल निभाया था.

साल 2020 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी शॉर्ट फिल्म 'वेद एंड आर्या' में उन्होंने आर्या का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ नकुल मेहता भी शामिल थे.