---विज्ञापन---
15 साल की इस एक्ट्रेस को जब 5 मिनट तक जबरन किस करता रहा ये कलाकार

बॉलीवुड फिल्मों में आज के दिनों में किसी भी फिल्म में किसिंग सीन का होना बहुत आम बात है. हालांकि 70, 80 और 90 के दशक में ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता था. हालांकि आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हसीना से जुड़ा है. वह उस दौरान 15 साल की थी, जब एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्टर ने जबरन किस किया था.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेखा की. रेखा के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे 17 साल बड़े एक्टर ने उन्हें जबरन किस किया था, जिसके बाद वह काफी देर तक रोती रहीं थी.

रेखा ने अपनी बायोग्राफी रेखा द अनटोल्ड स्टोरी में अपने साथ जबरन किसिंग के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि किस तरह से एक्टर बिश्वजीत डायरेक्टर कुलजीत पाल ने बिना उनकी सहमति के एक किसिंग सीन की साजिश रची थी. आज से 55 साल पहले आई एक फिल्म में रेखा और बिश्वजीत के बीच किसिंग सीन हुआ था और एक्टर रेखा को 5 मिनट तक जबरन किस करते रहे थे.

सभी जानते हैं कि उस दौर में किसिंग सीन का फिल्मों में होना बड़ी बात थी. हालांकि अनजाना सफर नाम की मूवी में रेखा और विश्वजीत चटर्जी के बीच यह सीन दिखाया गया था. डायरेक्टर ने जैसे ही इस किसिंग सीन के लिए एक्शन बोला वैसे ही बिश्वजीत ने रेखा को किस करना शुरू कर दिया और रेखा को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बिश्वजीत रेखा को 5 मिनट तक किस करते रहे और जब डायरेक्टर ने कट बोला तभी सीन के बाद एक्टर रुके. हालांकि सीन के बाद रेखा बहुत रोईं थी.

वहीं, फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो इस किस को लेकर काफी विवाद हुआ था. एक इंटरव्यू में बिश्वजीत ने अपना बचाव करते हुए कहा था, "उन्होंने केवल वही किया जो डायरेक्टर ने उनसे करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह सीन लोगों को पसंद आया, जिसका मतलब है कि फैसला सही था.

बता दें कि फिल्म अनजाना सफर को बनाने में निर्माता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण फिल्म में देरी हुई थी. 10 साल तक यह मूवी सेंसर बोर्ड में पास होने के लिए अटकी रही थी. 70 के दशक की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाई थी, लेकिन फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. बता दें कि फिल्म को आखिर में अंजाना सफर की जगह, दो शिकारी टाइटल के साथ रिलीज किया गया था.