Wednesday, 14 January, 2026

---विज्ञापन---

16 जनवरी को रिलीज हो रही हैं ये 5 शानदार फिल्में, कॉमेडी, हॉरर और एक्शन से भरपूर होगा मनोरंजन

Movies Releasing This Week: बॉक्स ऑफिस पर आने वाला वीकेंड काफी खास होने वाला है. इस फ्राइडे यानी 16 जनवरी को सिनेमाघरों में शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में पूरा वीकेंड एंटरटेनमेंट के लिहाज से मजेदार होने वाला है. 16 जनवरी को रिलीज होने वाली इन फिल्मों में रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर एक्शन एडवेंचर तक की शानदार फिल्में शामिल हैं. आइए फिल्मों की पूरी लिस्ट देखते हैं.

हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस- इस लिस्ट में पहले नंबर पर आमिर खान की फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस है. ये एक रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, 16 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही हैं. फिल्म में वीर दास, आमिर खान, इमरान खान, मोना सिंह, शारिब हाशमी, मिथिला पालकर और श्रृष्टि तावड़े जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म को वीर दास ने ही डायरेक्ट किया है.

राहू केतु- कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म आपका वीकेंड बना देगी. फिल्म राहू केतु इसी 16 जनवरी को रिलीज हो रही हैं. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, शालिनी पांडे, चंकी पांडे, पियूष मिश्रा, मनु ऋषि, अमित सियाल और सुमित गुलाटी शामिल हैं. इस फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार था. अब देखना होगा कि फिल्म कैसी होगी.

वन टू चा चा चा- लिस्ट में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ भी है. ये भी 16 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही हैं. इस फिल्म में ललित प्रभाकर, आशुतोष राणा, अनंत विजय जोशी, हर्ष मायर, मुकेश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, अशोक पाठक, नायरा बनर्जी और हेमल इंगले जैसे स्टार्स शामिल हैं.

बिहू अटैक- ये एक वॉर-एक्शन फिल्म है जिसमें देव मेनारिया, डेज़ी शाह, अरबाज खान, राहुल देव, रजा मुराद, हितेन तेजवानी, मीर सरवर जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को सुजाद इकबाल खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

28 ईयर्स लेटर : द बोन टेम्पल- ये एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है. हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज हो रही इस फिल्म में जैक ओ'कोनेल, राल्फ फिएनेस, एम्मा लेयर्ड लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी बड़ी खतरनाक है. इसे निया डाकोस्टा ने डायरेक्ट किया है. ये भी 16 जनवरी को रिलीज हो रही है.

First published on: Jan 14, 2026 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.