---विज्ञापन---
‘पंचायत’ सीजन 5 की क्या होगी कहानी? इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

अगर आप भी फुलेरा गांव की सादगी और अभिषेक त्रिपाठी यानी 'सचिव जी' की नोक-झोंक के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल 'पंचायत' सीजन 5 की आधिकारिक पुष्टि हो गई है और यह 2026 में यानी इसी साल ओटीटी पर दस्तक देगा. चौथे सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने अगले चैप्टर पर काम शुरू कर दिया है. इस बार कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि फुलेरा में सत्ता बदल चुकी है और सचिव जी के सामने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने की चुनौती है.

पंचायत सीजन 5 की क्या होगी कहानी?- यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है. पंचायत के अगले सीजन की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था. सचिव जी (जितेंद्र कुमार) ने कैट (CAT) की परीक्षा पास कर ली है. अब उनके सामने सबसे बड़ी दुविधा यह है कि वे शहर जाकर एक बड़ा कॉर्पोरेट करियर चुनें या अपने प्यारे फुलेरा गांव में ही रुक जाएं.

सचिव जी और रिंकी की कैमिस्ट्री- इसके साथ ही, सचिव जी और रिंकी के बीच पनप रहा प्यार इस सीजन में नया मोड़ ले सकता है. दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार उनकी केमिस्ट्री और भी गहराई से दिखाई जाएगी. प्यार, फर्ज और तरक्की के बीच फंसी सचिव जी की कहानी ही इस सीजन की जान होगी.

नई प्रधान और गांव की राजनीति- सीजन 4 के अंत में क्रांति देवी ने मंजू देवी को हराकर फुलेरा की नई प्रधान का पद हासिल कर लिया है. यह बदलाव सीजन 5 की दिशा तय करेगा. अब जब प्रहलाद चाहा, विकास और मंजू देवी की टीम सत्ता में नहीं है तो गांव के समीकरण पूरी तरह बदल जाएंगे. क्रांति देवी का शासन, उनकी नई नीतियां और पुराने गुटों के साथ उनकी खींचतान कहानी में नया तनाव और देसी कॉमेडी का तड़का लगाएगी.

पुराने और चहेते कलाकार फिर आएंगे नजर- अच्छी खबर यह है कि आपकी पसंदीदा स्टार कास्ट इस सीजन में भी बनी रहेगी. उम्मीद है कि जितेंद्र कुमार के साथ नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक (प्रहलाद चाहा), चंदन रॉय (विकास) और सान्विका (रिंकी) अपनी भूमिकाओं में वापस लौटेंगे. इन किरदारों का आपसी जुड़ाव ही इस शो को खास बनाता है और दर्शक एक बार फिर उनकी सादगी भरी अदाकारी देखने के लिए बेताब हैं.

फुलेरा की सादगी फिर जीतेगी दिल- 'पंचायत' की सबसे बड़ी ताकत इसकी सादगी है. सीजन 5 में भी मेकर्स ने शोर-शराबे या तड़क-भड़क के बजाय जमीनी हकीकत और जज्बात पर फोकस किया है. जहां एक तरफ सचिव जी का व्यक्तिगत संघर्ष होगा, वहीं दूसरी तरफ गांव की छोटी-बड़ी समस्याएं और वहां की राजनीति दर्शकों को बांधे रखेगी. यह सीजन फिर से साबित करेगा कि क्यों 'पंचायत' भारत की सबसे पसंदीदा और दिल के करीब रहने वाली वेब सीरीज है.