---विज्ञापन---
Ott Trending Film: 1 घंटे 53 मिनट की ये 12 साल पुरानी क्राइम थ्रिलर फिल्म Netflix पर हो रही ट्रेंड

भारतीय सिनेमा में कई क्राइम थ्रिलर फिल्में है. जिसमें से आज भी कुछ ऐसी फिल्में है, जो लोगों को काफी पसंद हैं. वहीं, इन दिनों नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी 12 साल पुरानी क्राइम थ्रिलर फिल्म ट्रेंड हो रही है, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह एक महिला प्रधान फिल्म है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

यह फिल्म रानी मुखर्जी की है. जिसमें ताहिर राज भसिन विलेन के रोल में नजर आए थे. फिल्म में जिस्सू सेनगुप्ता और अवनीत कौर भी अहम भूमिका में दिखाई दी थीं.

हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मर्दानी है. जो कि साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था.

प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया है. वह फिल्म में शिवानी शिवाजी राव के रोल में दिखी हैं. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग मिली है.

फिल्म की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में है, जिसका शिवानी शिवाजी पर्दाफाश करती है. इसका खुलासा तब होता है, जब शिवानी की मुंहबोली बेटी प्यारी लापता हो जाती है. जिसके बाद वह जांच करती है और ऐसे गिरोह का नाम सामने आता है, जो छोटी लड़कियों को देह व्यापार के दलदल में धकेलता है.

फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर काफी शानदार है. इन दिनों यह नेटफ्लिक्स पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है. यह मूवी सिर्फ 1 घंटा 53 मिनट की है, जो आपको खूब एंटरटेन करेगी.

बता दें कि मर्दानी का दूसरा पार्ट साल 2019 में आया था और इस फिल्म में विशाल जेठवा विलेन बने थे. उन्होंने भी अपने रोल से खूब इंप्रेस किया था.

वहीं, एक बार फिर से रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी राव बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार है. फिल्म में विलेन के रोल में मल्लिका प्रसाद नजर आएंगी. उनकी फिल्म मर्दानी 3 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था और मूवी भी सिनेमाघरों में 30 जनवरी को रिलीज होगी. हालांकि पहले यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट प्रीपोन हो गई है.