---विज्ञापन---
आखिर तक धोखे में रखती हैं ये 6 मिस्ट्री-सस्पेंस फिल्में, OTT पर मौजूद सभी मूवीज

OTT 6 Mystery-Suspense Films: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में मिस्ट्री और सस्पेंस जॉनर फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है. आज हम आपके तमिल स्टार विजय सेथुपथी की 6 फिल्में लेकर आए हैं, जिनकी कहानी तक आपको धोखे में रखती है. विजय की सारी फिल्में आपको ओटीटी पर देखने को मिल जाएंगी. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं...

Maharaja: साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटी सी दुकान में नाई का काम करता है. नेटफ्लिक्स की ये मूवी आखिर तक आपको उलझा कर रखती है.

Merry Christmas: श्रीराम राघवन की साल 2024 में रिलीज हुई ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म एक रात की कहानी है. नेटफ्लिक्स की इस मूवी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ अश्विनी कालसेकर भी लीड रोल में हैं.

Super Deluxe: 8.2 की IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस मूवी की कहानी विजय सेतुपति, फहद फासिल, समंथा रुथ प्रभु और राम्या कृष्णन के जीवन के ईर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Ka Pae Ranasingam: ये एक सस्पेंस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विजय सेतुपति और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में हैं. ये फिल्म आप Zee 5 पर देख सकते हैं.

Vikram Vedha: साल 2017 में आई ये फिल्म एक्शन थ्रिलर ड्रामा है. जिसकी कहानी आर. माधवन और विजय सेतुपति के बीच घूमती है. इस मूवी को आप Zee 5 पर देख सकते हैं.

Puriyatha Puthir: ये साइकॉलोजिकल थ्रिलर फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. इसमें विजय सेथुपथि, गायत्री और महिमा नाम्बियार लीड रोल में हैं. ये फिल्म आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.