---विज्ञापन---
Netflix पर आई इमरान हाशमी की सबसे धांसू वेब रिलीज, जबरदस्त कहानी जीत लेगी दिल

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी ने अपनी नई वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' के साथ जबरदस्त वापसी की है. इस सीरीज की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इस सीरीज में आपको जबरदस्त कहानी, कास्ट और सस्पेंस देखने को मिलने वाला है. इसमें इमरान हाशमी सोने की तस्करी रोकने के लिए एक खुफिया मिशन पर काम करते हैं.

बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. सीरीज में इमरान हाशमी एक कस्टम ऑफिसर हैं, जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन बाद में एक बड़ी तस्करी को रोकने के लिए इमरान हाशमी समेत तीन कस्टम ऑफिसर्स का सस्पेंशन रोका जाता है.

इमरान हाशमी के अपोजिट विलेन के रूप में शरद केलकर लीड रोल में हैं. सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन से भरपूर इस सीरीज को एक बार आप जरूर देख लें.

सीरीज 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसकी कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. स्टारकास्ट की बात करें तो इमरान हाशमी और शरद केलकर के अलावा इस सीरीज में अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज लीड रोल नजर आ रहे हैं.

इस सीरीज को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. इसमें कुल सात एपिसोड हैं, जो क्राइम-थ्रिल से भरपूर इंटरनेशनल तस्करी की छिपी दुनिया को बखूबी दिखाती है.

इमरान हाशमी ने इस सीरीज में अर्जुन मीणा का किरदार निभाया है. सीरीज में उनका अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ विलेन के रूप में शरद केलकर बाबा चौधरी के किरदार में सबसे शानदार लग रहे हैं. बाकी कलाकारों ने भी शानदार परफॉरमेंस दिया है.

इमरान इमरान हाशमी की ये नई वेब सीरीज तस्करी थ्रिल से भरपूर है. अगर आप थ्रिल से भरी कोई सीरीज ढूंढ रहे हैं, तो ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये सीरीज आपको बेहद पसंद आएगी.