---विज्ञापन---
The RIP से लेकर Haq तक, Netflix पर ट्रेंड कर रही ये 6 नई मूवीज

Netflix Trending 6 New Movies: अगर आप भी इस वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ घर बैठे कर नई और बेहतरीन फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक खास लिस्ट है. ये सभी फिल्में नई हैं और नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक की फिल्में शामिल हैं. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं...

The RIP: ये हॉलीवुड की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें माइकल मैकग्रेल की कहानी दिखाई गई है. एक्टर मैट डेमन, स्टीवन येउन, टेयाना टेलर, साशा कैले, कैटालिना सैंडिनो मोरेनो और स्कॉट एडकिंस स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी.

Eko: यह मलयालम भाषा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, इसकी कहानी एक ऐसे लड़के के आसपास घूमती है जो अपने लापता दोस्त को ढूंढता है. इसमें संदीप प्रदीप, विनीत और नारायण जैसे एक्टर लीड में हैं.

De De Pyar De 2: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ये रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म भी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

Akhanda 2: नंदमुरी बाला की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने के बाद अब हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

Raat Akeli hai Bansal Murders: राधिका आप्टे और नावाजुद्दिन सिद्दकी की ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म काफी से समय से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.

Haq: यामी गौतम और इमरान हाशमी की ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म भी ओटीटी रिलीज के बाद से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.