---विज्ञापन---
Kara से D55 तक, Netflix ने पोंगल पर अनाउंस की इन नई फिल्मों की रिलीज

Netflix Upcoming South Indian Films: 15 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर नेटफ्लिक्स ने साउथ की कई फिल्मों की रिलीज अनाउंस कर दी है. हालांकि नेटफ्लिक्स की ओर से बस ये जानकारी दी गई है कि ये फिल्में उनके प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी, लेकिन कब होगी ये नहीं बताया है. ये सभी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर आएंगी. इस लिस्ट में धनुष की और सूर्या की फिल्में भी शामिल हैं, तो चलिए जानते हैं कि कौन कौन सी फिल्में है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

करा: लिस्ट में सबसे पहला नाम धनुष की फिल्म करा का है.यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज होगी. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.

सूर्या 47: सूर्या स्टारर फिल्म सूर्या 47 भी नेटफ्लिक्स पर 5 भाषाओं में रिलीज होगी. यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसकी रिलीज डेट जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अनाउंस होगी.

विद लव: विद लव एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है. इस फिल्म में अभिशान और अंशवरा जैन अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म भी पांच भाषाओं में तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, में रिलीज होगी.

मार्शल: कार्थी स्टारर फिल्म मार्शल भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म भी पांच भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.

D55: धनुष की दूसरी फिल्म D55 भी सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म भी पांच भाषाओं में दस्तक देगी.