---विज्ञापन---
PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी की लाइफ से प्रेरित हैं ये बॉलीवुड फिल्में, एक में तो विवेक ओबेरॉय बने थे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, यानी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. उनकी जिंदगी पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई जा चुकी हैं, जिनमें उनके बचपन के स्ट्रगल और राजनीति में कदम रखने तक के सफर को दिखाया गया है. इस खास मौके पर एक नजर डालते हैं उन फिल्मों और सीरीज पर, जो उनकी लाइफ से इंस्पायर होकर बनाई गई है.

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पीएम मोदी का कैमियो रोल रजित कपूर ने निभाया था. फिल्म की कहानी 2016 में उरी में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम भी शामिल थे. फिल्म में पीएंम के अहम फैसले और उरी हमले की जवाबी कार्रवाई के बारे में दिखाया गया है.

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था. यह फिल्म उनकी बायोपिक है, जिसमें एक चाय बेचने वाले से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के उनके पूरे सफर को दिखाया गया है.

'मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ एक वेब सीरीज है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके बचपन, इमरजेंसी के दौर से लेकर राजनीति में कदम रखने तक की कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

सीरीज 'अवरोध' साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार विक्रम गोखले ने निभाया था. ये सीरीज 'सोनी लिव' पर अवेलेबल है.

'चलो जीते हैं' एक शॉर्ट फिल्म है, जो साल 2018 में आई थी. फिल्म में धैर्य दर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाया था. इसकी कहानी पीएम मोदी के बचपन के दिनों के स्ट्रगल पर बेस्ड है.