---विज्ञापन---
OTT की 7 सबसे खतरनाक साइको थ्रिलर, सस्पेंस उड़ा देगा होश

Psycho Thrillers: आज हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद शानदार साइको-थ्रिलर फिल्में लेकर आए हैं. कुछ ऐसी फिल्में जिनकी कहानी देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर ये फिल्में आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं. इन फिल्मों की कहानी अगर अपने एक बार शुरू की तो बिना पूरा देखे उठने का मन नहीं करेगा. चलिए जानते हैं.

Munnariyippu- साल 2014 में आई इस फिल्म की कहानी राघवन नाम के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी सजा पूरी करने के बावजूद जेल में ही रहता है. ऐसे में उसका जीवन तब बदल जाता है, जब वो अंजलि नाम की पत्रकार से मिलता है. आगे खतरनाक खुलासा होता है.

Manichitrathazhu- साल 1993 में आई ये एक जबरदस्त मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हैं. इस फिल्म के अबतक कई रीमेक बन चुके हैं, जिनमें सबसे पॉपुलर हिंदी फिल्म भूल भुलैया (2007) और तमिल फिल्म चंद्रमुखी (2005) हैं. इसे आप JioHotstar और Prime Video पर देख सकते हैं.

Rorschach- मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर इस साइको फिल्म की कहानी देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. फिल्म में ल्यूक एंटनी की पत्नी लापता हो जाती है, तो वो उसे खोजने के लिए निकलता है और बालन परिवार तक पहुंचता है. इसकी पूरी कहानी आप Jio Hotstar पर देख सकते हैं.

Forensic- Netflix और Aha पर मौजूद फिल्म ‘फॉरेंसिक’ एक मानसिक रूप से बीमार क्रिमिनल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सच्चाई का पता लगाया जाता है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आपकी आंखें बाहर आ जाएंगी.

Athiran- ये एक जबरदस्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक डॉक्टर और लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में एक मनोचिकित्सक, डॉ. नायर केरल के दूर-दराज के इलाके में स्थित एक पागलखाने का दौरा करता है. वो एक मरीज, नित्या से मिलता है, जिसे सबसे अलग रखा जाता है, जल्द ही उसे नित्या के अतीत के बारे में पता चलता है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आपका सिर चकरा जाएगा. इसे आप Jio Hotstar पर देख सकते हैं.

Munnariyippu- साल 2014 में आई इस फिल्म की कहानी राघवन नाम के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी सजा पूरी करने के बावजूद जेल में ही रहता है. ऐसे में उसका जीवन तब बदल जाता है, जब वो अंजलि नाम की पत्रकार से मिलता है. आगे खतरनाक खुलासा होता है.

Level Cross- लेवल क्रॉस 2024 की एक धांसू मलयालम साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है. इसमें आसिफ अली, अमला पॉल और शराफ यू धीन जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.