---विज्ञापन---

ट्रक ड्राइवर पिता और हाउसवाइफ मां का बेटा बना फिल्मों का ‘ब्रांड’, बैक टू बैक दी ब्लॉकबस्टर फिल्में

Superstar Birthday Special: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है, जहां कई लोगों की किस्मत चमक जाती है. आज हम जिस सुपरस्टार की बात करने जा रहे हैं, उसे भी इस फिल्मी दुनिया ने फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. इस स्टार के पिता एक ट्रक ड्राइवर और मां हाउसवाइफ थी, लेकिन आज उनका बेटा अपनी मेहनत के दम पर हिट फिल्मों का 'ब्रांड' बन गया है. हम बात कर रहे हैं केजीएफ स्टार यश की, जो जल्द ही अपने 40s में कदम रखने वाले हैं.

यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हसन जिले के बूवनहल्ली गांव में हुआ था. उनका ऑफिशियल नाम नवीन है, और घर पर उनकी मां उन्हें यशवंथ कह कर बुलाती थीं. एक्टर ने अपने इसी नाम को छोटा किया और अपना स्टेज नेम यश रख लिया.

यश कर्नाटक के मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां उनके पापा पहले ट्रक ड्राइवर थे और फिर कर्नाटक राज्य सड़क और बैंगलोर महानगर परिवहन निगम में ड्राइवर थे. उनकी मां एक हाउसवाइफ थी.

एक बार यश ने बताया था कि वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. वो तो 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करना चाहते थे, लेकिन उन्हें अपने पापा-मम्मी की वजह से सीनियर स्कूल तक पढ़ाई करनी पड़ी.

यश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में आए कन्नड़ टीवी सीरियल 'नंदा गोकुला' से की, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस राधिका पंडित के साथ काम किया, जिनसे साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली.

इसके बाद साल 2007 में आई फिल्म 'जम्बाडा हुडुगी' से यश ने कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दीं, जिनमें 'मोग्गिना मनसु', 'रॉकी', 'गूगली', 'राजा हुली', और 'मास्टरपीस' शामिल हैं.

यश को अपनी असली पहचान साल 2018 में आई फिल्म 'केजीएफ: चेप्टर 1' से मिली, जिसने यश को रातोंरात हिट फिल्मों का ब्रांड बना दिया. वहीं, जब साल 2022 में 'केजीएफ: चेप्टर 2' रिलीज हुई तो यश बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर मशीन बनकर उभरे.

अब यश साल 2026 में फिल्म 'टॉक्सिक' से धमाल मचाने को तैयार है. इस फिल्म से हाल ही में कियारा अडवाणी, हुमा कुरैशी, नयनतारा, तारा सुतारिया और रुक्मणी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

First published on: Jan 07, 2026 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.