---विज्ञापन---
सिर्फ एक सीन के लिए देख डाली पूरी फिल्म, JioHotstar की मूवी को IMDb पर इतनी रेटिंग

JioHotstar Crime Thriller Films: क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है? आपने सोशल मीडिया पर किसी फिल्म का एक सीन देखा जिसने आपको पूरी मूवी देखने के लिए मजबूर कर दिया. दरअसल हम आज आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसके एक सीन ने पूरी फिल्म को पॉपुलर कर दिया. अच्छी बात ये है कि ये फिल्म आपको JioHotstar पर देखने को मिल जाएगी. आपको इस फिल्म और इसके वायरल सीन के बारे में बताते हैं.

हम फिल्म की बात कर रहे हैं जिसका नाम 'द चाइल्ड' (The Childe) है, जो साल 2023 में रिलीज हुई एक एक्शन क्राइम थ्रिलर कोरियन फिल्म है. जिसे हिंदी में भी सेम नाम JioHotstar पर रिलीज किया गया है.

अब फिल्म 'द चाइल्ड' के वायरल सीन की बात करते हैं. दरअसल, इस वायरल सीन में फिल्म के हीरो किम सियोन-हो जंगलों के बीच बनी सड़क पर अपनी राइल यून-जू को चेस करते हुए उनके बराबर में अपनी कार लाते हैं.

जैसे ही किम सियोन-हो अपनी कार यून-जू की कार के बराबर लाते हैं, तभी यून-जू उन्हें कार की खिड़की से देखते हुए शांत एडिट्यूट में इशारा करते हुए सामने देखने को कहती है. इसके बाद जैसे ही किम सियोन-हो सामने देखता है, वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक उसके सामने आ जाता है. हालांकि आखिरी मौके पर वो अपनी जान बचा लेता है.

इस फिल्म की कहानी कोरिया के सबसे अमीर बिजनेस के एक नाजायज बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सालों से अपने पिता की तलाश कर रहा है. एक दिन अचानक कुछ लोग उसके पास आते हैं और उसे उसके पिता से मिलवाने ले जाते हैं. इसके बाद ही फिल्म में एक्टर, क्राइम और खूनी खेल शुरू होता है.

JioHotstar पर मौजूद 1 घंटे 58 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.9 की रेटिंग मिली है.

फिल्म 'द चाइल्ड' में किम सेओन-हो, गो आरा, कांग ताए जू, किम कांग-वू, जंग लेल, चा सेउंग-वोन जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म को पार्क हून-जंग ने डायरेक्ट किया है.