Wednesday, 19 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Shahrukh से Aamir तक, IVF से इन 6 सितारों के घर आई गुड न्यूज

Bollywood Stars Children Through IVF: बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े स्टार्स हैं जिनके घर पर आईवीएफ और सेरोगेसी के जरिए किलकारियां गूंजी। ये सितारे आईवीएफ टैक्निक से माता-पिता बने हैं। इन सितारों में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक का नाम शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन से बड़े नाम शामिल हैं।

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और गौरी खान भी आईवीएफ-सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। कपल के तीन बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान हैं। साल 2013 में अबराम खान का जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ।

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने भी मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया। साल 2004 में शिरीष कुंदर के साथ शादी करने के बाद फराह ने 2008 में तीन बच्चों को जन्म दिया।

आमिर खान और किरण राव ने भी आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया। साल 2011 में कपल के घर आईवीएफ के जरिए बेटे आजाद का जन्म हुआ।

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने भी माता-पिता बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया। 2017 में कपल के घर आईवीएफ के जरिए दो बच्चों ने जन्म लिया।

एक्ट्रेस सनी लियोन और डेनियल वेबर तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं। कपल दो बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं। दोनों बेटे आईवीएफ के जरिए पैदा हुए थे।

फिल्ममेकर करण जौहर भी साल 2017 में आईवीएफ के जरिए पापा बने। करण एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं। वहीं करण दोनों बच्चों के साथ अक्सर टाइम बिताते हुए दिखते हैं।

First published on: Jan 22, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.