---विज्ञापन---
बालों में गजरा लगाए Elli AvrRam का देसी लुक, एक्ट्रेस ने साड़ी में बिखेरा जलवा

Elli AvrRam Photos: बिग बॉस से पॉपुलर हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी बोल्ड तो कभी वेस्टर्न लुक में वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं और फैंस की नींद उड़ा देती हैं।

इस बार एली ने अपने देसी लुक से फैंस का दिल गदगद कर दिया है। बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और व्हाइट साड़ी पहनकर एली प्योर भारतीय नारी बन गई हैं।

उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लग गई हैं। व्हाइट ट्रांसपेरेंट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में एली अवराम गजब की खूबसूरत लग रही हैं।

एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। खुद को देसी लुक देने के लिए उन्होंने मैचिंग ब्लैक में छोटी सी बिंदी भी माथे पर लगाई है।

एली अवराम ने अपने लुक को बिल्कुल ही सिंपल रखा है, जिससे वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मल्टी स्टोन कलर वाला एक सिंपल से नेकलेस कैरी किया है।

दिलचस्प बात ये है कि एली अवराम ने साड़ी लुक के साथ अपने बालों को बन स्टाइल दिया है। उन्होंने बालों को बांधा हुआ है और उसे व्हाइट मोगरा के फूल वाले गजरे से सजाया है।

एली अवराम ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'देसी वातावरण।' उनकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं और फैंस उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।