Wednesday, 14 January, 2026

---विज्ञापन---

‘धुरंधर’ ने America में रच दिया इतिहास, तोड़ डाला इन फिल्मों का रिकॉर्ड

अपने रिलीज के महीनेबाद भी रणवीर सिंह की धुरंधर रिलीज बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म दुनियाभर में धुआंधार कमाई कर रही हैं. ओवरसीज कलेक्शन में फिल्म ने एक और ऊंचाई हासिल की है.

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़ती जा रही हैं. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं अब ये फिल्म नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

इस मामले में फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ​को भी पिछाड़ दिया है. धुरंधर से पहले बाहुबली 2 नार्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी.

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का करिश्मा अब भी जारी हैं. भारत में धुरंधर पहले ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी हैं, जिसने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है.

धुरंधर दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज हुई, लेकिन मिडिल ईस्ट में ये रिलीज नहीं हो पाई. इसके बावजूद भी फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में $32 मिलियन का कलेक्शन किया है. वहीं इसे नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. ट्रेड सूत्रों के अनुसार, मंगलवार तक इस फिल्म ने US और कनाडा में $21 मिलियन ग्रॉस कमाए थे, जो इतिहास में किसी भी दूसरी भारतीय फिल्म की कमाई से ज्यादा है.

इस मामले में धुरंधर से पहले ये प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 आगे थी, जिसने 2017 में नॉर्थ अमेरिका में $20.7 मिलियन कमाए थे. लेकिन अब धुरंधर सबसे आगे निकल गई है.

US में अपनी धुआंधार कमाई से धुरंधर ने कुछ ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इनमें कल्कि 2898 AD ($18.5 मिलियन), पठान ($17.5 मिलियन), जवान ($15.6 मिलियन), RRR ($15.3 मिलियन), पुष्पा 2 ($15.3 मिलियन), एनिमल ($14 मिलियन), और दंगल ($12.4 मिलियन) शामिल हैं.

First published on: Jan 14, 2026 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.