Thursday, 4 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dharmendra ने इन 7 फिल्मों में निभाया था डबल रोल, इस काॅमेडी ड्रामा फिल्म में थे तीन किरदार

Dharmendra Double Role Movies: बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र जी भले ही अब हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन उनकी फिल्मों की दीवानगी हमेशा फैंस के दिलों में बसी रहेगी. अपने 6 दशक के लंबे करियर में धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में कमा किया. कई मूवीज में उन्होंने डबल रोल भी निभाया. आइए आज उनकी कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं.

करिश्मा कुदरत का (1985)- साल 1985 में आई ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, हिसे सुनील हिंगुरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने विजय और करण नाम के दो किरदार निभाए हैं. इस फिल्म की कहानी भी बड़ी मजेदार है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, रति अग्निहोत्री और अनीता राज भी शामिल हैं.

शहजादे (1989)- 1989 की इस फिल्म में धर्मेंद्र ने पिता और बेटे का डबल रोल निभाया है. फिल्म में उनके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, जया प्रदा और मौसमी चटर्जी भी शामिल हैं.

इज्जत (1968)- इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में धर्मेंद्र ने दो सगे भाइयों का रोल निभाया था, जिनमें एक का रंग काला और दूसरा गोरा होता है. इस फिल्म की कहानी भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

यकीन (1969)- इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी धर्मेंद्र ने डबल रोल निभाया था, जिसमें से एक सरकारी एजेंट रहता है और दूसरा अपराधी. इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ शर्मिला टैगोर नजर आई थीं.

फंदेबाज (1978)- इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में धर्मेंद्र ने डबल रोल निभाया था. एक गरीब आदमी और दूसरा शहर में रहने वाले अमीर आदमी का किरदार. इस फिल्म में मौसमी चटर्जी और प्रेम चोपड़ा भी लीड रोल में थे.

गजब (1982)- ये एक गजब की एक्शन ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें धर्मेंद्र ने जुड़वां भाइयों का रोल निभाया है. फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रंजीत बेदी और सीमा राव भी शामिल हैं.

जियो शान से (1997)- साल 1997 की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में धर्मेंद्र ने दो नहीं, बल्कि तीन रोल निभाए. उन्होंने एक ही जैसे दिखने वाले ब्रह्मा, विष्णु और महेश नाम के तीन किरदार निभाए थे. इस फिल्म में रीना रॉय, जय मेहता, साक्षी शिवानंद और विकास भल्ला भी शामिल थे.

First published on: Nov 27, 2025 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.