---विज्ञापन---

आदित्य धर की ‘Dhurandhar 2’ से संदीप रेड्डी वांगा की ‘Spirit’ तक, 2026 में तहलका मचाने को तैयार हैं ये 6 डायरेक्टर

Bollywood 6 Directors Big Release in 2026: बॉलीवुड के कई डायरेक्टर्स के लिए साल 2025 काफी अच्छा रहा. जहां कुछ डायरेक्टर्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. कुछ डायरेक्टर्स ने अपने अपकमिंग ड्रीम प्रोजेक्ट की घोषणा की. साल 2026 में भी इंडस्ट्री के 6 फेमस डायरेक्टर्स धमाका करने को पूरी तरह से तैयार हैं. इसमें आदित्य धर की 'Dhurandhar 2' से लेकर संदीप रेड्डी वांगा की 'Spirit' तक की फिल्में शामिल हैं.

Nitesh Tiwari (Ramayana): 'छिछोरे' और 'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले नितेश तिवारी साल 2026 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' को रिलीज करेंगे. इसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल और यश लीड रोल में होंगे. 'रामायण: पार्ट वन' 2026 की दिवाली पर रिलीज होगी.

Geethu Mohandas (Toxic): नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गीतु मोहनदास साल 2026 में फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' तहलका मचाने को तैयार हैं. इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर लीड रोल में हैं. यह फिल्म 19 मार्च, 2026 को 6 भाषाओं में रिलीज होगी.

Siddharth Anand (King): शाहरुख खान के साथ 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सिद्धार्थ आनंद 2026 में भी कुछ ऐसा करने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की जोड़ी इस फिल्म 'किंग' से बवाल मचाने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन और राघव जुयाल भी लीड रोल में होंगे.

Sandeep Reddy Vanga (Spirit): 'एनिमल' के बाद संदीप रेड्डी वांगा अब फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर धमाका करने को तैयार है. हाल में फिल्म से प्रभास और तृप्ति डिमरी का एक पोस्टर सामने आया था. उम्मीद की जा रही है कि 2026 के अंत में ये फिल्म रिलीज होगी.

Aditya Dhar (Dhurandhar 2): आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' पिछले 31 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अब आदित्य धर इस फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज करेंगे. जिसके लिए फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं.

Karan Johar (Chand Mera Dil): करण जौहर भी साल 2026 में बवाल मचाने के मूड में हैं. उनकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'चांद मेरा दिल' भी इस साल रिलीज होने वाली है.

First published on: Jan 05, 2026 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.