---विज्ञापन---
OTT पर निपटा लें ये 5 सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज, रहस्य देख उड़ जाएंगे होश

2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में हैं. ऐसे में आज हम आपके कुछ खास लेकर आए हैं. कुछ एसई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में जिनकी कहानी आपका दिमाग खोल देंगी. ओटीटी पर मौजूद इन फिल्मों का भयानक सस्पेंस देखकर आपका हैरान रह जाएंगे. अब तक आपने 'अंधाधुंध', 'दृश्यम', 'शटर आइलैंड', 'स्पेशल ऑप्स', और 'अंजाम पथिरा' जैसी कई सस्पेंस- थ्रिलर फिल्में देखीं होंगी, लेकिन ये 5 फिल्में देखने के बाद आप इनके दीवाने हो जाएंगे. फिल्म का चौंका देने वाला क्लाइमेक्स देखकर तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

Operation Java- साल 2021 में आई ये एक जबगारदास्त मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी दो बेरोजगार इंजीनियर दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में साइबर सेल से जुड़े कई मामलों में ये दोनों दोस्त पुलिस की मदद करते हैं. कभी एटीएम फ्रॉड, तो कभी ओटीपी फ्रॉड तो कभी नकली अश्लील वीडियो से जुड़े मामलों को दोनों सुलझाते हैं. वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ ऐसा होता है, जो हर किसी को हैरान कर देता है. फिल्म आपको JioHotstar और Zee5 पर मिल जाएगी.

White Rose- इस फिल्म को आप YouTube देख सकते हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स देख आपका माथा घूम जाएगा. थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी में एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए लड़ती है. वहीं जबकि एक पुलिस अधिकारी अपने अतीत के पापों से मुक्ति पाने की कोशिश करता है. एक मोड़ पर फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलता है.

Case of Kondana- 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी रूह कंपा देगी. जबरदस्त क्राइम और थ्रिल के साथ आगे बढ़ती ये फिल्म बेंगलुरु के बाहरी इलाके में सेट है, जहां कई रहस्यों का खुलासा होता है. इसमें आपको लव, क्राइम सब देखने को मिलेगा. इसे आप Prime Video, MX Player और JioHotstar पर देख सकते हैं.

Abhyuham- इस फिल्म को आप घर बैठे YouTube पर भी एन्जॉय कर सकते हैं. सस्पेंस-थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के एक दशक से अधिक समय तक गलत तरीके से जेल में बंद रहने की बात जानता है और बाद में इस मामले की जांच के लिए निकल पड़ता है. आगे फिल्म में कई खुलासे होते हैं.

Mangalavaaram- ये एक जबरदस्त मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी में महालक्ष्मीपुरम नामा का एक गांव हैं और यहां हर मंगलवार को रहस्यमयी मौतें होती हैं. फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं. वहीं इसका क्लाइमेक्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे, जिसमें हो रही इन मौतों के पीछे एक पुरानी बदले की कहानी और सामाजिक पाखंड का पर्दाफाश होता है. ये फिल्म आपको JioHotstar, Prime Video और YouTube पर मिल जाएगी.