Sunday, 14 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन? गौरव खन्ना से लेकर तान्या मित्तल तक जानिए किसने ली कितनी फीस

Bigg Boss 19 Contestants Fee: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में बता रहे हैं, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस वसूल रहा है. चलिए बताते हैं किसने कितनी फीस ली है.

'अनुपमा' सीरियल के बाद अनुज कपाड़िया के नाम से पहचाने जाने वाले टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं. खबरों के मुताबिक, गौरव इस शो के लिए हर दिन करीब 2.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं.

चाइल्ड एक्टर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली अशनूर कौर भी बिग बॉस 19 के घर में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. वह इस सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं और ये उनका पहला शो है. खबरों के अनुसार, अशनूर को शो के लिए हर हफ्ते लगभग 6 लाख रुपये मिल रहे हैं.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी शो का हिस्सा हैं. शो में उनका नेचर थोड़ा डोमिनेटिंग नजर आ रहा है. खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस इस शो के लिए हर हफ्ते लगभग 2 से 4 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

सिंगर अमाल मलिक 'बिग बॉस 19' के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह जिस तरह से घर के अंदर खेल रहे हैं, दर्शकों को वह खूब पसंद आ रहे हैं.अगर उनकी फीस की बात करें तो खबरों के मुताबिक, उन्हें इस शो के लिए हर हफ्ते करीब 8.75 लाख रुपये मिलते हैं.

ई-टाइम्स की खबर के अनुसार, बसीर अली 'बिग बॉस 19' के लिए हर हफ्ते 3 से 6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. इसके अलावा, बसीर स्प्लिट्सविला सीजन 10 के विनर भी रह चुके हैं. वह रियलिटी शो 'ऐस ऑफ स्पेस 2' के रनर-अप भी रह चुके हैं.

फेमस इन्फ्लुएंसर और कोरियोग्राफर आवेज दरबार को बिग बॉस 19 में हर हफ्ते के लिए करीब 6 लाख रुपये मिल रहे हैं. शो में उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी नजर आ रही हैं.

स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की फीस की बात करें तो वह हर हफ्ते लगभग 3 से 6 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. तान्या, इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ, एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर भी हैं।

ब्यूटी पेजेंट विनर नेहल चुडासमा बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, उन्हें इस शो के लिए हर हफ्ते लगभग 2 से 4 लाख रुपये मिलते हैं.

इसके अलावा, फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे को हर हफ्ते लगभग 2 से 3 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं नतालिया शो के लिए करीब 3 से 7 लाख रुपये चार्ज कर रही 

First published on: Sep 14, 2025 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.