---विज्ञापन---
Thama छोड़िए OTT पर मौजूद इन 5 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में मिलेगा गबज का सस्पेंस और ठहाका, हर सीन कराएगा डर का एहसास

आजकल लोगों को सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर मूवीज के अलावा हॉरर फिल्में भी काफी पसंद आती हैं. जहां हॉरर फिल्में में कॉमेडी का तड़का फिल्मों की दुनिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. दर्शकों को ये मूवी काफी पसंद आई. ओटीटी पर ऐसी कई जबरदस्त मूवीज हैं, जिनमें सस्पेंस के साथ कॉमेडी भी भरपूर है. हम आपको ओटीटी पर मौजूद 5 ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको इंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज देंगी.

भेड़िया (Bhediya)- वरुण धवन और कृति सेनन की यह फिल्म काफी जबरदस्त है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे गलती से एक भेड़िया काट लेता है. इसके बाद वो इंसान भी भेड़िया बनने लगता है. इसमें आपको हॉरर के साथ ही कॉमेडी का तड़का भी खूब पसंद आएगा. ये जियो हॉटस्टार पर मिल जाएगी.

स्त्री (Stree)- हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की बात हो और 'स्त्री' का नाम न आए, ऐसा तो संभव ही नहीं है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म काफी जबरदस्त है. इस फिल्म ने इस जॉनर को भारत में एक नई पहचान दी. इस फिल्म में 'ओ स्त्री कल आना' वाला डर और कई हंसी ठहाके देखने को मिलेंगे. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa)- अक्षय कुमार की साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' भी काफी जबरदस्त फिल्म है. इसमें आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर और हॉरर का ऐसा तालमेल मिलेगा कि रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हालांकि इसमें भी आपको बीच-बीच में कॉमेडी का तड़का देखने को मिल जाएगा. ये नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

भूतनाथ (Bhoothnath)- अगर आप बच्चों के साथ हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं, जो कुछ मजेदार हो, तो आप अमिताभ बच्चन की 'भूतनाथ' फिल्म देख सकते हैं. ये अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी. इसमें डर कम और इमोशन्स व हंसी ज्यादा है.

रूही (Roohi)- जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की इस फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है. इसमें जाह्नवी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जिस पर चुड़ैल का साया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.