---विज्ञापन---
Haseen Dillruba और The Family Man तो कुछ भी नहीं, ओटीटी की इन 6 फिल्मों-सीरीज में मिलेगा सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर का ओवरडोज

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो हम आपको कई ऐसी फिल्मों और सीरीज के बारे में बताएंगे, जिनकी कहानियां आपके होश उड़ा देंगी. आप इन सीरीज को नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. ये फिल्में और सीरीज आपको अपनी कुर्सी से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगी. इनमें आपको भरपूर सस्पेंस देखने को मिलेगा. जब आप कहानी को समझना शुरू करेंगे, तब तक कहानी नए मोड़ पर आ चुकी होगी. कई जगह पर तो सस्पेंस Haseen Dillruba और The Family Man से भी ज्यादा मिलेगा.

'खाकी- द बंगाल चैप्टर' (Khakee: The Bengal Chapter)- अगर आप ओटीटी पर थ्रिलर सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी 'खाकी- द बंगाल चैप्टर' जरूर देखनी चाहिए. इसकी कहनी काफी जबरदस्त है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

UNदेखी (Undekhi)- सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही 'अनदेखी' की कहानी बहुत ही जबरदस्त है. बता दें कि ये कहानी सुंदरबन से शुरू होती है. जहां दिखाया जाता है कि पुलिस अफसर का कत्ल हो जाता है. वहीं दो बहनें उस जगह से भाग निकलती हैं.

दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime S3)- शेफाली शाह और हुमा कुरैशी स्टारर दिल्ली क्राइम 3 को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें शेफाली शाह यानी वर्तिका चतुर्वेदी एक बार फिर दिल्ली पुलिस की वर्दी में किसी बड़े केस को सुलझाती हुई दिखती हैं.

पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok S2)- अमेजन प्राइम की इस सीरीज का पहला सीजन काफी ब्लॉकबस्टर रहा था. जहां पाताल लोक सीजन 2 में फिर से समाज के अंधेरे कोनों और क्राइम की दुनिया की कड़वी सच्चाई देखने को मिलेगी.

मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)- यशराज फिल्म्स की मंडला मर्डर्स नेटफ्लिक्स पर मौजूद जबरदस्त सीरीज है. बता दें कि ये यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसमें वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी आपको दिमाग को घुमा देने वाली है.

कनखजूरा (Kankhajura)- मोहित रैना और रोशन मैथ्यू लीड रोल वाला यह एक क्राइम ड्रामा है, जिसकी कहानी काफी डार्क और सस्पेंस से भरी होगी. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.