---विज्ञापन---
OTT पर इन 7 फिल्मों को देख फटी रह जाएंगी आंखें, क्लाइमेक्स मिस किया तो पछताएंगे

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जिनमें लव स्टोरी, कोर्टरूम ड्रामा और एक्शन भी है. आप नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी सीरीज और फिल्में देख सकते हैं, जो सस्पेंस, ड्रामा और हॉरर का बेहतरीन तड़का लगा रही हैं. आप आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से लेकर काजोल की 'द ट्रायल' तक इन 7 फिल्मों और सीरीज को ओटीटी पर इंजॉय करना न भूलें.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads Of Bollywood)- यह शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान का डायरेक्शनल डेब्यू है. 18 सितंबर को रिलीज हुई यह सीरीज ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे छिपे नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स के स्ट्रगल की कहानी दिखाती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

सिनर्स (Sinners)- रायन कुग्लर के निर्देशन में बनी यह एक अमेरिकन हॉरर फिल्म है. यह जुड़वा भाइयों की कहानी है जो अपने घर लौटते हैं, लेकिन वहां एक शैतानी शक्ति उनका इंतजार कर रही होती है. यह जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

द ट्रायल सीजन 2 (The Trial Season 2)- काजोल एक बार फिर नोयोनिका सेन गुप्ता के रूप में कोर्टरूम ड्रामा में लौट रही हैं. इस सीजन में उनके सामने पति की जेल से रिहाई और फिर से पॉलिटिकल करियर संवारने की नई चुनौतियां हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

जेन वी सीजन 2 (Gen V Season 2)- तीन साल के इंतजार के बाद इस पॉपुलर सीरीज का नया सीजन लौट आया है. इसमें गोडोलकिन यूनिवर्सिटी के नए डीन और सुपरनैचुरल शक्तियों वाले इंसानों की नई रोमांचक कहानी दिखाई गई है. यह प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

टू मैन (Two Men)- यह एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसमें दो आदमी एक बिजनेसमैन को लिफ्ट देते हैं, लेकिन रास्ते में बिजनेसमैन का अजीब बर्ताव सफर को एक भयानक सफर में बदल देता है. ये मनोरमा मैक्स पर मौजूद है.

आर्टिकल 370 (Article 370)- यामी गौतम स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में सफलता के बाद अब ओटीटी पर आ रही है. यह एनआईए (NIA) एजेंट जूनी हक्सर की कहानी है जो कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ती है. ये फिल्म ZEE5 पर मौजूद है.
महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha)- भगवान विष्णु के चौथे अवतार 'नरसिम्हा' पर आधारित यह एक शानदार एनिमेटेड फिल्म है. सिनेमाघरों में हिट होने के बाद अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी मौजूद है.