---विज्ञापन---
Dhurandhar में रणवीर सिंह से पहले इन एक्टर्स ने भी आधी उम्र की हसीनाओं संग किया रोमांस, स्क्रीन पर दिए इंटीमेट सींस

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ रोमांस करते हुए नजर आए हैं. सारा अर्जुन जो कि महज 20 साल की हैं और 40 साल के हैं. दोनों की ही उम्र में 20 साल का गैप है. वहीं, यह कोई पहली बार नहीं है जहां बॉलीवुड में आधी उम्र के एक्टर एक्ट्रेस रोमांस करते हुए नजर आए हैं. इससे पहले भी इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने खुद से आधी उम्र की हसीनाओं संग रोमांस किया है. तो चलिए जानते हैं.

कमल हासन स्टारर फिल्म ठग लाइफ बीते साल 2025 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन मणिरत्नम ने किया है और फिल्म में तृषा कृष्णन भी दिखाई दी हैं. मूवी में तृषा और कमल के बीच इंटीमेट सीन दिखाया गया था, जिसके बाद काफी बवाल खड़ा हो गया था. क्योंकि कमल 70 साल के हैं और तृषा की उम्र 42 साल की है. दोनों के बीच काफी एज गैप है.

लिस्ट में विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह का नाम भी शामिल है. दोनों ही कलाकार फिल्म द डर्टी पिक्चर में नजर आए थे, जहां नसीरुद्दीन ने विद्या बालन के साथ इंटीमेट सीन किया था. इस मूवी के वक्त नसीरुद्दीन 51 के थे और विद्या महज 25 साल की. इस तरह से दोनों के बीच 26 साल का गैप था.

एक्टर शक्ति कपूर और पूनम पांडे ने भी फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में इंटीमेट सीन दिए थे. दोनों के बीच तब 39 साल का गैप था. इसको लेकर एक्टर्स को लोगों की काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

राजेश खन्ना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. साल 2008 में आई फिल्म वफा ए डैडली लव स्टोरी में एक्ट्रेस लैला के साथ राजेश खन्ना नजर आए थे और दोनों ने कई इंटीमेट सींस दिए थे. जिसको लेकर काफी बातें भी बनीं और यह मूवी फ्लॉप रही.

अमिताभ बच्चन और जिया खान के साथ फिल्म नि:शब्द में रोमांस देखने को मिला था. जब यह फिल्म आई थी तब एक्टर 65 साल के थे और जिया सिर्फ 19 साल की थी. अमिताभ को इस मूवी के लिए खूब ट्रोल किया गया था.