---विज्ञापन---
धुरंधर के अलावा Aditya Dhar की 2025 में आई थीं ये 2 फिल्में, दोनों Netflix पर काट रहीं बवाल

Aditya Dhar 2025 Movies: डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ अपने रिलीज के महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म ने अपनी धुआंधार कमाई से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं. 1200 करोड़ के क्लब में शामिल ये फिल्म अब भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि धुरंधर के अलावा भी साल 2025 में आदित्य धर की दो और फिल्में रिलीज हुई थीं. आज हम आपको उन्हीं दोनों फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. डायरेक्टर आदित्य धर अब तक 5 बॉलीवुड फिल्मों में अपना योगदान दे चुके हैं, जिनमें से 3 साल 2025 में रिलीज हुई हैं. धुरंधर तो अभी सिनेमाघरों में छाई हुई है, बाकि ये दो फिल्में आपको Netflix पर मिल जाएंगी. चलिए जानते हैं.

Dhurandhar- पहले बात करें साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर की, तो आदित्य धर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘धुरंधर’ हर रोज एक नया इतिहास रच रही है. 5 दिसंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

धुरंधर एक बेहद ही शानदार स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक भारतीय जवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान में जाकर आतंकवाद का खात्मा करता है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है.

Dhoom Dhaam- रोमांस, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘धूम धाम’ भी 2025 में रिलीज हुई है. इस फिल्म में आदित्य धार ने स्क्रीनप्ले राइटर और प्रोड्यूसर को तौर पर योगदान दिया है. फिल्म में आदित्य धर की पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं.

ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को डायरेक्ट Netflix पर रिलीज हुई और समीक्षकों से इसे मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलती है. इसमें एक अजीबो-गरीब जोड़ा अपनी सुहागरात पर एक उथल-पुथल भरे झमेले में फंस जाता है.

Baramulla- तीसरी फिल्म है ‘बारामुल्ला’, जो एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को प्रोड्यूस और लिखा आदित्य धर ने ही है. इस फिल्म में मानव कौल और भाषा सुंबली लीड रोल में हैं. फिल्म ‘धुरंधर’ से ठीक पहले 7 नवंबर 2025 को Netflix पर रिलीज हुई थी.

इसकी कहानी को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिएक्शन मिले हैं. वहीं इसकी कहानी आपको बेहद पसंद आने वाली है. फिल्म कश्मीर के बारामुल्ला कस्बे में रहने वाले एक छोटे से लड़के के लापता होने की जांच के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बाद खतरनाक खुलासा होता है.