---विज्ञापन---
Drishyam 3 से पहले Prime Video पर देखें ये 5 सस्पेंस थ्रिलर, जिन्हें देख हिल जाएगा दिमाग

Suspense Thriller Films: सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज अक्सर ही लोगों को काफी पसंद आती हैं. 22 दिसंबर को बेहतरीन हिंदी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम के तीसरे पार्ट दृश्यम 3 का टीजर रिलीज किया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, आप प्राइम वीडियो पर दृश्यम 3 की रिलीज से पहले कुछ बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

तलाश: लिस्ट में पहला नाम फिल्म तलाश का है. इस मूवी में आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी है. इस मूवी में आमिर खान एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं, जो कि एक मर्डर की गुत्थी सुलझाते हैं और इस मर्डर का कनेक्शन करीना के मर्डर से भी होता है. इस मूवी का सस्पेंस बेहद शानदार है, जो आपको आखिर तक बांधे रखेगा.

रहस्य: प्राइम वीडियो पर मौजूद दूसरी सस्पेंस थ्रिलर रहस्य है. इस फिल्म में के.के मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर्स हैं. फिल्म की कहानी सचिन महाजन को लेकर है, जिसपर अपनी ही बेटी के कत्ल का आरोप होता है. हालांकि एक नई जांच से कई राज खुलते हैं और असली कातिल का जब पता चलता है तो सभी हैरान रह जाते हैं.

अंधाधुन: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अंधाधुन भी इस लिस्ट में शामिल है. इसमें आयुष्मान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे नजर आई हैं. फिल्म में आयुष्मान ने एक अंधे शख्स का रोल अदा किया है. हालांकि वह सिर्फ अंधे होने का नाटक करता है, जिसकी जानकारी किसी को नहीं होती है. लेकिन इस बीच वह एक मर्डर होते हुए देख लेता है. इस मूवी की एंडिंग भी आपको खूब पसंद आने वाली है.

कहानी: विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी साल 2012 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक प्रेग्नेंट महिला के बारे में है, जो कि अपने पति की तलाश में निकलती है. पति को ढूंढने में एक पुलिस वाला भी उस महिला की मदद करता है. हालांकि फिल्म की एंडिंग कुछ और ही कहती है. इस मूवी का एंड आपके दिमाग को हिला कर रख देगा.

दृश्यम 2: लिस्ट में आखिरी नाम दृश्यम 2 का है. इस मूवी में अजय देवगन, तब्बू अहम रोल में दिखे हैं. फिल्म की कहानी तब्बू, जो कि एक पुलिस ऑफिसर है उसके बेटे के मर्डर से जुड़ी है. फिल्म का दूसरा पार्ट पहले की कहानी को आगे बढ़ाता है. इस मूवी की एंडिंग हैरान करने वाली है.