Monday, 17 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mahesh Babu की अपकमिंग फिल्म के बारे में सबकुछ, देखने के लिए करना होगा 2 साल इंतजार, प्रियंका चोपड़ा संग करेंगे कमाल

बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म डायरेक्ट करने वाले एसएस राजामौली साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ बहुत बड़ी फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ हैं. हाल ही में में इसका टीजर रिलीज किया गया है. टीजर देखने के बाद फैंस इस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है. दोनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ से धमाल मचाने वाले हैं. हाल ही में उनकी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसे देखने के लिए हर कोई सालों से इंतजार कर रहा था. इस बीच प्रियंका लुक भी काफी वायरल हुआ है.

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘वाराणसी’ में महेश बाबू लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर आने के बाद हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रह है. बता दें कि वाराणसी महेश बाबू के करियर का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. इससे पहले वो 2024 में आई फिल्म गुंटूर कारम में नजर आए थे.

उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ एक तेलुगु एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसे एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

डायरेक्टर एसएस राजामौली हमेशा से ही बड़ी और शानदार फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ का बजट 1000 करोड़ से ज्यादा का है. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है.

वहीं इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म को पूरा होने में लगभग 2 साल का समय लगेगा. खबरों की माने तो ये मूवी जनवरी 2027 में संक्रांति के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

हाल ही इस फिल्म का मेगा इवेंट हुआ, जहां डायरेक्टर सहित फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रही. बता दें कि फिल्म ‘वाराणसी’ में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की शानदार जोड़ी नजर आने वाली है. दोनों को साथ में पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

First published on: Nov 17, 2025 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.