Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

दिमाग की नसें खोल देंगी साउथ की ये 7 थ्रिलर फिल्में, OTT प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद

South Indian Thriller Films: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तमाम ऐसी फिल्में मौजूद हैं, जो कि सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं. सस्पेंस और थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है, जो कि अक्सर ही लोगों को काफी पसंद आता हैं. वहीं, आज हम साउथ की कुछ 7 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

कन्नूर स्क्वाड: कन्नूर स्क्वाड, साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. यह एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है, जो कि एक आपराधिक गिरोह का पीछा करता है. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देखें.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी: लिस्ट में फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी है. यह फिल्म एक पुलिस ऑफिसर के आस-पास घूमती है, जो कि उसके अतीत से जुड़े अपराध का राज खोलती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखें.

सूक्ष्मदर्शनी: सूक्ष्मदर्शनी फिल्म एक महिला के बारे में है, जो कि देखती है कि अपने पड़ोसी मैनुअल की हरकतों पर कुछ शक करती है. यह फिल्म आप जियो हॉटस्टार पर देखें.

दृश्यम: दृश्यम साउथ की एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर मूवी है, जो आपको हैरान कर देगी. फिल्म एक फैमिली के बारे में है, जिसे बचाने के लिए उस परिवार का मुखिया हर मुमकिन कोशिश करता है. फिल्म का थ्रिलर जबरदस्त है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देखें.

विक्रम वैधा: फिल्म विक्रम वैधा एक पुलिस ऑफिसर और एक गैंगस्टर के बारे में है, जो कि एक तरह से चूहे बिल्ली का खेल है. इस फिल्म को आप सन नेक्स्ट पर देखें.

इरट्टा: फिल्म इरट्टा, जोजू जॉर्ज जुड़वा भाइयों के रोल में दिखे हैं. फिल्म में एक संदिग्ध मौत के बाद उनकी लाइफ में एक अलग मोड़ आता है. इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखें.

रत्सासन: रत्सासन एक बेहतरीन फिल्म है, जो कि एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है. जो लगातार हो रही हत्याओं का पता लगाता है. फिल्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 18, 2026 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.