---विज्ञापन---
OTT पर देखें ये 6 धमाकेदार रिवेंज थ्रिलर फिल्में, बदला ऐसा कि सुन्न पड़ जाएगा दिमाग

Revenge Thriller Films: बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड हो, हर सिनेमा इंडस्ट्री में रिवेंज थ्रिलर की अलग अलग तरह की फिल्में देखने को मिलती हैं. रिवेंज थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. वहीं, आज हम कुछ बेहतरीन रिवेंज थ्रिलर फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं. इन फिल्मों की कहानी बहुत शानदार है, जो आपको पसंद आएगी.

ओल्ड बॉय: ओल्ड बॉय एक साउथ कोरियन रिवेंज थ्रिलर मूवी है, जो कि एक ऐसे शख्स के बारे में है. जिसे बिना किसी अपराध के कैद कर लिया जाता है और सालों बाद उसे फोन, पैसे और कपड़े देकर रिहा कर दिया जाता है. इसके बाद वह उस शख्स की तलाश करता है, जिसके कारण वह जेल जाता है. इसे आप मुफ्त में जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

आई शॉ द डेविल: आई शॉ द डेविल भी एक कोरियन फिल्म है, जो कि एक ऐसे शख्स के बारे में है. जिसकी प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या कर दी जाती है. जिसके बाद वह शख्स अपनी पत्नी की मौत का बदला लेता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

बदलापुर: वरुण धवन स्टारर फिल्म बदलापुर भी एक बेहतरीन रिवेंज थ्रिलर मूवी है. जिसमें दिखाया जाता है कि वरुण की पत्नी और बेटे का कत्ल कर दिया जाता है और इसका बदला लेने के लिए वरुण सालों तक इंतजार करता है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो और जी5 पर देख सकते हैं.

सरदार उद्धम: विक्की कौशल स्टारर फिल्म सरदार उद्धम एक रियल लाइफ घटना से इंस्पायर है. यह मूवी जलियावाला भाग हत्याकांड के बदले की कहानी है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

कहानी: विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी भी एक रिवेंज थ्रिलर है. जिसमें एक्ट्रेस एक प्रेग्नेंट महिला बन एक शख्स की तलाश करती हैं. इस शानदार फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

काबिल: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल एक ऐसे कपल की कहानी है, जो देख नहीं सकते. इस फिल्म में ऋतिक की पत्नी बनी यामी के साथ रेप किया जाता है और उसकी हत्या कर दी जाती है. जिसके बाद ऋतिक उसका बदला लेते हैं. इस फिल्म के बदले की कहानी काफी शानदार है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में देख सकते हैं.