---विज्ञापन---

क्या Dhurandhar तोड़ पाएगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड, एक ने तो कमाए 2000 करोड़

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही ये लोगों को काफी पसंद आ रही है. रिलीज के एक महीने बाद भी यह सिनेमाघरों में चल रही है. वहीं फिल्म ने 1200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी मूवी भी हैं, जिन्होंने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. तो चलिए जानते हैं.

दंगल: लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म दंगल का है. आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बाहुबली 2 द कंक्लूजन: साल 2017 की फिल्म बाहुबली 2 द कंक्लूजन ने भी दुनिया भर में शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1788 करोड़ की कमाई की थी.

पुष्पा 2 द रूल: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने दुनिया भर में 1785 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें कि फिल्म काफी विवादों में भी रही थी.

RRR: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आए थे. इस मूवी ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस में 1230 करोड़ की कमाई की थी.

केजीएफ चैप्टर 2: साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2, जो कि 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1215 करोड़ की कमाई की थी.

First published on: Jan 04, 2026 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.