---विज्ञापन---
पंचायत-गुल्लक को भी मात देता है टीवी का ये 40 साल पुराना शो, IMDB पर रेटिंग है 9.4

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज कल कई तरह की एक्शन, थ्रिलर, क्राइम और कॉमेडी से भरपूर फिल्में, सीरीज देखने को मिलती हैं. पंचायत, गुल्लक और ये मेरी फैमिली कुछ ऐसे बेहतरीन शोज में से एक हैं, जो इमोशंस, कॉमेडी से भरपूर हैं. ये कुछ ऐसे शोज हैं,जिनसे लोग कनेक्ट कर पाते हैं. हालांकि इन वेब सीरीज के आने से पहले टीवी पर एक ऐसा शो आता था, जिसे IMDB पर 9.2 की रेटिंग मिली थी और इस शो ने लोगों को खूब एंटरटेन किया और आम जिंदगी की इस कहानी ने लोगों को दिलों को छू लिया.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 40 साल पहले आए शो मालगुडी डेज के बारे में. यह एक फैमिली ड्रामा शो है, जो कि पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों के बारे में है. यह शो अपनी कहानी को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलर था.

इस शो की कहानी और हर एपिसोड में कुछ नया और बेहतर देखने को मिलता था. यह शो बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आता था. उस दौर में जब यह टीवी शो आता था, तब डेली सोप्स शुरू हो चुके थे. जिसके कारण महज 50 एपिसोड्स में ही यह शो खत्म हो गया था. इस शो के वो 50 एपिसोड्स काफी यादगार थे.

80 के दशक के इस शो की शुरुआत 1986 में हुई थी. सीमित बजट और कम तकनीकी संसाधनों के बाद भी यह अपने मजबूत कंटेंट के कारण सबकी पहली पसंद बना. इस शो को IMDB पर 9.4 की रेटिंग मिली थी.

मालगुडी डेज में लीड रोल में मास्टर मजनूनाथ थे, जिन्होंने स्वामी का रोल किया था और अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. इसके अलावा देवेन भोजानी, अनंतनाग, शंकर नाग, गिरीश करनाद, हरीश पटेल जैसे एक्टर्स इस शो का हिस्सा थे. वहीं शो के पहले तीन सीजन का डायरेक्शन शंकर नाग ने किया था और शो का आखिरी यानी की चौथा सीजन कविता लंकेश ने किया था. इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.