Saturday, 20 December, 2025

---विज्ञापन---

2025 में रहा इन साउथ फिल्मों का दबदबा, थिएटर से लेकर ओटीटी तक में बनी यूजर्स की फेवरेट

साल 2025 लगभग समाप्त होने को है. इस साल बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं. हालांकि आज हम साउथ की कुछ बेहतरीन मूवीज के बारे में बात करेंगे, जो कि चर्चा का विषय बनी रही हैं. इन फिल्मों को अपनी बेहतरीन स्टोरी, शानदार वीएफएक्स, एक्शन और कलाकारों के शानदार अभिनय के लिए खूब पसंद किया गया है. तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.

लोका चैप्टर 1: चंद्रा: सबसे पहले हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है लोका चैप्टर 1: चंद्रा, जो कि इसी साल अगस्त में रिलीज हुई थी. यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें कल्याणी प्रियदर्शनी, दलकीर सलमान जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. यह एक यंह महिला की कहानी है, जो बेंगलुरु आती है और एक गिरोह के चंगुल में फंस जाती है, जिसके बाद उसे अपनी रियल पहचान सामने लानी पड़ती है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो टस्टार पर देख सकते हैं.

कांथा: फिल्म कांथा भी इसी साल रिलीज हुई है. इस मूवी में दलकीर सलमान ने अहम रोल अदा किया है. फिल्म की कहानी एक एक्टर के बारे में है. वहीं, इसमें दिखाया गया है कि शूटिंग के दौरान एक एक्टर का मर्डर हो जाता है. इस मूवी में दुलकर ने शानदार अभिनय किया है, जिससे यह और भी ज्यादा बेहतर फिल्म साबित होती है. मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कांतारा चैप्टर 1: कांतारा चैप्टर 1 इस साल की मोस्ट अवेटेड साउथ फिल्मों में से एक थी. इस मूवी की कहानी लोक कथाओं पर आधारित है और यह कांतारा का सीक्वल पार्ट है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी और एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत नजर आईं हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है. इस मूवी को भी दर्शकों ने पहले पार्ट की तरह खूब प्यार दिया है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देखें.

द गर्लफ्रेंड: रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म द गर्लफ्रेंड नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. यह फिल्म एक कॉलेज गर्ल भूमा की कहानी है, जो कि एक लड़के विक्रम से प्यार करती है. हालांकि धीरे-धीरे भूमा को एहसास होता है कि वह एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंसी हुई है. हालांकि बाद में वह विक्रम का विरोध करती है और इस खराब रिलेशनशिप से बाहर आती है. फिल्म में रश्मिका की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है.

कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी: लिस्ट में फिल्म कोर्ट स्टेट वर्सेस ए नोबडी भी है. यह एक शानदार तेलुगु कोर्ट रूम ड्रामा है. फिल्म की कहानी एक 19 साल के लड़के के बारे में है, जिसे एक झूठे आरोप में फंसाया जाता है. हालांकि वकील बने प्रियदर्शी पुलिकोंडा उसे इस केस से बाहर निकालने में मदद करते हैं. फिल्म की शानदार कहानी ने लोगों को खूब इंप्रेस किया है. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

First published on: Dec 20, 2025 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.