Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

Netflix पर गर्दा उड़ा रही 1 घंटे 45 मिनट की ये फिल्म, हर सीन है बेहद खतरनाक

बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है. दिलचस्प बात यह है कि नई फिल्म आने से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'मर्दानी 2' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑडियंस पुरानी कड़ियों को देखकर खुद को तीसरी किस्त के लिए तैयार कर रहे हैं, जिससे फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है.

'मर्दानी 3' को लेकर बढ़ा क्रेज- रानी मुखर्जी की 'मर्दानी' सीरीज दर्शकों की पसंदीदा फ्रेंचाइजी में से एक रही है. अब जब इसके तीसरे पार्ट यानी 'मर्दानी 3' के रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है तो दर्शकों के बीच इसे लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस फिल्म में रानी एक बार फिर अपने बेबाक और निडर पुलिस ऑफिसर वाले अंदाज में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों का ध्यान खींच चुका है, जिसमें इस बार 'अम्मा' नाम की विलेन का खौफ दिखाया गया है.

नेटफ्लिक्स पर क्यों ट्रेंड कर रही है पुरानी फिल्म?- अक्सर देखा जाता है कि जब किसी बड़ी फिल्म का अगला भाग आने वाला होता है तो लोग उसकी पुरानी कहानी को दोहराना पसंद करते हैं. यही वजह है कि नेटफ्लिक्स पर 'मर्दानी 2' टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गई है. लोग न केवल इसे दोबारा देख रहे हैं, बल्कि रानी मुखर्जी की एक्टिंग की तारीफ भी कर रहे हैं. फिल्म की आईएमडीबी (IMDb) रेटिंग 7.3 है.

क्या है 'मर्दानी 2' की कहानी?- अगर आपने अभी तक 'मर्दानी 2' नहीं देखी है तो बता दें कि यह एक साइको सीरियल किलर की कहानी है. फिल्म में सनी नाम का एक अपराधी कोटा की लड़कियों को अपना शिकार बनाता है और कानून को खुली चुनौती देता है. रानी मुखर्जी यानी शिवानी शिवाजी रॉय इस शातिर मुजरिम को पकड़ने के लिए अपनी पूरी जान लगा देती हैं. फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है.

विलेन के किरदारों ने छोड़ी छाप- मर्दानी सीरीज की खासियत इसके विलेन भी रहे हैं. 'मर्दानी 2' में विशाल जेठवा ने सनी का किरदार इतने शानदार तरीके से निभाया था कि लोग उसे देखकर डर गए थे. अब 'मर्दानी 3' में मल्लिका प्रसाद 'अम्मा' के किरदार में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस बार मुकाबला और भी ज्यादा कड़ा और रोमांचक होने वाला है.

कब रिलीज होगी नई फिल्म?- रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' इसी महीने के अंत में, यानी 30 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में इस बार महिला सुरक्षा और समाज के काले सच को एक नए नजरिए से पेश किया जाएगा. अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो 'मर्दानी 3' देखने से पहले नेटफ्लिक्स पर इसके पिछले पार्ट्स देख लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

First published on: Jan 18, 2026 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.