मुंबई। टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक हिना खान (Hina Khan) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वैसे तो एक्ट्रेस अपने अलग अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। लेकिन अगर बात आ जाए उनके फैशन सेंस और स्टाइल की तो वो वहां भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं। हिना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी वीडियो और तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उनके हाल ही में शेयर किए गए नए लुक्स को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं।
इन तस्वीरों को हिना खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने लाइट पिंक शेड में सैटिन नाइट ड्रेस पहन रखी है। इसी के साथ आपको बता दें कि ये तस्वीरें उन्होंने अपने बेडरूम से शेयर की हैं।
खुले बिखरे बाल और बिना मेकअप के भी हिना खान का चेहरा काफी ग्लो कर रहा है। इन तस्वीरों में भले ही हिना का लुक काफी सिंपल लग रहा हो लेकिन, उनका ये सिंपल अंदाज भी लोगों को काफी अट्रेक्ट कर रहा है।
तस्वीर में हिना बालकनी के पास खड़े होकर भी पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान आ रही सूरज की किरणें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस के ज्यादातर फैंस तो उनकी इन तस्वीरों पर दिल हार बैठे हैं। इसी के साथ अपने दिल की बात भी वो एक्ट्रेस के सामने जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
हिना के चाहने वालों ने उनकी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स भी किए हैं।