Kareena-Karisma in Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ का तीसरा एपिसोड बीते शनिवार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर सिस्टर्स करीना कपूर-करिश्मा कपूर मेहमान बनकर आईं। दोनों ने शो में कपिल शर्मा की टीम के साथ काफी एन्जॉय किया। वहीं एक-दूसरे के सीक्रेट्स भी रिवील किए। दोनों बहनें पहली बार साथ में किसी शो में नजर आईं। वहीं करिश्मा ने सैफ अली खान और करीना कपूर के अफेयर के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उन्हें पहले पता चला तो वो शॉक्ड थीं। आइए आपको भी बताते हैं दोनों बहनों की ये इंट्रेस्टिंग बातें।
एक दूसरे के काफी क्लोज हैं करीना-करिश्मा
करिश्मा कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। नेपो किड्स होने के बावजूद भी दोनों ने अपनी पहचान खुद ही बनाई। शो में दोनों ने बताया कि वह एक-दूसरे के काफी करीब हैं। लाइफ की सारी बातें आपस में शेयर करती हैं। इसके बाद कपिल शर्मा ने करिश्मा से करीना और सैफ के अफेयर के बारे में पूछा कि आपको कब पता चला दोनों रिलेशनशिप में हैं?
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs की टीम ने Bigg Boss के घर लगाया कॉमेडी का तड़का, नए गुणरत्न को देख नहीं रुकेगी हंसी
बेबो ने कॉल पर दी थी जानकारी
इस पर करिश्मा ने काफी इंट्रेस्टिंग रिप्लाई दिया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं लंदन में थी और बेबो का कॉल आया, उसने मुझे कहा अगर कहीं आस-पास सोफा है तो आप पहले बैठ जाओ। इसके बाद मैं एक लंदन के स्टोर में सोफा पर जाकर बैठ गई और पूछने लगी कि क्या हुआ? करीना ने कहा मैं और सैफ एक-दूसरे से प्यार करते हैं और रिलेशनशिप में हैं।’ करिश्मा ने आगे बताया, ‘इतना सुनते ही मैं शॉक्ड थी और मैंने और टाइट से सोफा पकड़ लिया था।’
करिश्मा अच्छे दोस्त थे सैफ
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि आप शॉक्ड क्यों थीं? इस पर उन्होंने कहा, ‘सैफ मेरे काफी अच्छे दोस्त थे और को-एक्टर भी रह चुके हैं। मेरी बहन उनसे प्यार करती हैं ये तो मेरे लिए शॉकिंग ही होगा न।’ इतना सुनते ही ऑडियंस भी जोर-जोर से हंसने लगी। ये किस्सा वाकई काफी मजेदार था। वहीं कपिल ने करीना से पूछा कि किसने पहले प्रपोज किया था। इस पर बेबो ने कहा, ‘मैंने ही किया होगा, क्योंकि मेरे दिल में जो भी होता है वो मैं खुलकर बोल देती हूं।’
यह भी पढ़ें: Jigra BO Collection Day 2: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ने पकड़ी रफ्तार, जानें दूसरे दिन का कारोबार