Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में दिखी पतंगबाजी की धूम, OTT पर करें बिंज वॉज

Movies To Watch on Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के खास मौके पर आप बॉलीवुड की पांच बेहतरीन मूवीज देख सकते हैं। इनमें पतंगबाजी के भरपूर सीन्स देखने को मिलेंगे। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Movies To Watch on Makar Sankranti 2024: आज पूरा देश मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मना रहा है। इस दिन हर कोई पतंगबाजी करते हुए दिखाई देता है। वहीं आप पतंग उड़ाने के बाद फैमिली के साथ बैठकर बॉलीवुड फिल्मों के भी मजे ले सकते हैं, जिनमें आपको भरपूर पतंगबाजी के सीन्स देखने को मिलेंगे। इस लिस्ट में सलमान खान की मूवी से लेकर राजकुमार राव तक की मूवीज शामिल हैं। वहीं आप इन मूवीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिंज वॉच कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं हम किन मूवीज की बात कर रहे हैं?

हम दिल दे चुके सनम

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘हम दिल दे चुके सनम’ में पतंगबाजी के बेहद खूबसूरत सीन्स दिखाए गए हैं। वहीं इसका ‘ढील-ढील दे दे रे भैया’ सॉन्ग भी काफी पॉपुलर है। ये मकर संक्रांति के लिए बेस्ट है। आप इस मूवी को अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। ये प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh को एक्सपोज कर देगा ये वीडियो, घरवालों के सामने आया असली चेहरा

1947- अर्थ

आमिर खान और नंदिता दास की इस मूवी में भी मकर संक्रांति के त्योहार को काफी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें पतंगबाजी के बेहद सुंदर सीन्स दिखाए गए हैं। आज के दिन देखने के लिए ये मूवी एकदम परफेक्ट है। इसे दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया है। इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

काय पो छे

सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साध की इस मूवी में भी पतंगबाजी के सीन्स को काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है। वहीं इसका ‘मांझा’ गाना मकर संक्रांति के त्योहार के लिए बेस्ट है। आप इस मूवी को अपनी फैमिली के साथ घर पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

रईस

शाहरुख खान और माहिरा खान स्टारर ये मूवी भी मकर संक्रांति पर देखने के लिए बेस्ट है। इसमें पतंग के सीन्स देख आपका दिल भी जोश से भर जाएगा। वहीं इसका ‘उड़ी-उड़ी जाए’ गाना इस फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें शाहरुख और माहिरा के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

सुल्तान

सलमान खान और अनुष्का शर्मा की इस मूवी में भी पतंगबाजी का सीन दिखाया गया है। वो काफी शानदार सीन भी है। इस मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ घर में बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। ये प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Game Changer का बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी नहीं चला जादू, Fateh भी निकली फुस्स; जानें कलेक्शन

First published on: Jan 14, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.