Engaged Roka Ya Dhoka: जियोहॉटस्टार पर उर्फी जावेद नया डेटिंग शो ‘एंगेज्ड रोका या धोका’ लेकर आई हैं। ये शो प्यार के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट जैसा है। इसमें कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी उनके को-होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। शो में 10 सिंगल कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं। वहीं कॉन्सेप्ट ‘स्प्लिट्सविला’ जैसा ही है लेकिन फिर भी ये अलग है। शो में इंफ्लूएंसर अपने पार्टनर को ढूंढते नजर आएंगे। तो चलिए आपको भी स्प्लिट्सविला और एंगेज्ड के अंतर बताते हैं।
240 घंटे साथ बिताना
इस शो में कंटेस्टेंट्स को अपने कनेक्शन के साथ 240 घंटे बिताने हैं। अगर वो 240 घंटों में बिना किसी हार्टब्रेक और धोखे के रह पाते हैं तो वो प्यार के इस पॉलीग्राफ टेस्ट का लेवल क्रॉस कर लेंगे। वहीं ‘स्प्लिट्सविला’ में हमें ऐसा कॉन्सेप्ट नहीं देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: ‘लोग मुझे मारना चाहते हैं, मैं बहुत डरा हुआ हूं…’ , Ranveer Allahbadia ने नए पोस्ट में किया बड़ा खुलासा
‘कंपैटिबिलिटी’, ‘कंप्रोमाइज’ और ‘कम्युनिकेशन’
उर्फी और हर्ष का ये शो तीन चीजों पर बेस्ड है। इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच ‘कंपैटिबिलिटी’, ‘कंप्रोमाइज’ और ‘कम्युनिकेशन’ देखी जाएगी। इसके बाद ही वो अपने कनेक्शन से अपना बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग कर पाएंगे। वहीं स्प्लिट्सविला की बात करें तो वहां पहले से ही कुछ कपल्स शो में एंट्री लेते हैं, हालांकि उनके कनेक्शन भी शो में बदलते दिखते हैं, लेकिन वहां ‘कंपैटिबिलिटी’, ‘कंप्रोमाइज’ और ‘कम्युनिकेशन’ के आधार पर प्यार का टेस्ट नहीं लिया जाता।
रोका सेरेमनी
शो में प्यार, ड्रामा, और दिल टूटने के साथ-साथ ‘रोका’ सेरेमनी भी देखने को मिलेगी। जहां अगर कंटेस्टेंट्स अपने प्यार के टेस्ट में पास हो जाते हैं और उनके बीच ‘कंपैटिबिलिटी’, ‘कंप्रोमाइज’ और ‘कम्युनिकेशन’ तो वो शो में ही रोका कर सकेंगे। वहीं स्प्लिट्सविला में रोका सेरेमनी नहीं देखने को मिली थी।
ट्रॉफी की जगह रोका
इस शो में ट्रॉफी का कोई रोल नहीं है। जैसे ‘स्प्लिट्सविला’ में शो जीतने पर ट्रॉफी मिलती है ऐसा इस शो में बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगा। शो में ट्रॉफी की जगह रोका सेरेमनी देखने को मिलेगी। अगर आप शो में कंटेस्टेंट्स कनेक्शन के साथ लॉयल रहते हैं तो शो में रोका सेरेमनी ही कंटेस्टेंट्स के लिए ट्रॉफी का काम करेगी।
धोखा या रोका
शो में दिल टूटना और प्यार का बहुत महत्व है। शो में अगर कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन उनको चीट करते हैं तो वो अपने टूटे हुए दिल के साथ शो से आउट हो जाएंगे। अगर वो सभी टेस्ट्स में सफल होते हैं तो वो रोका करके शो से बाहर जाएंगे। वहीं स्प्लिट्सविला में दूसरे कपल्स की वोट्स के आधार पर कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन के साथ बाहर होते थे।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के पिता गौतम अल्लाहबादिया कौन? Miracle Man के नाम से हैं फेमस