Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Prime Video पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 मूवीज-सीरीज, आज ही करें बिंज वॉच

Prime Video Trending Series and Movies: प्राइम वीडियो पर मूवीज और सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। इन्हें आप आज ही बिंज वॉच कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं।

Prime Video Trending Series and Movies: अगर आप भी ऑफिस के वर्क लोड को कम करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मूवीज और सीरीज लेकर आए हैं। इन्हें आप छुट्टी के दिन आराम से घर में बैठकर देख सकते हैं। ये सीरीज और मूवीज ओटीटी पर ट्रेंड कर रही हैं। अगर आपने ये सीरीज और मूवीज अभी तक भी नहीं देखी हैं तो आज ही इन्हें बिंज वॉच कीजिए। आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में शामिल हैं?

अग्नि

दिव्येंदु शर्मा और प्रतीक गांधी की ‘अग्नि’ मूवी प्राइम पर ट्रेंड कर रही है। वहीं इस मूवी में एक्टर्स की भी खूब तारीफ हो रही है। वहीं मूवी की कहानी की बात करें तो कहानी भी काफी पसंद की जा रही है। दिव्येंदु और प्रतीक के साथ-साथ इस मूवी में सैयामी खेर, साईं ताम्हणकर और जितेंद्र जोशी भी मुख्य किरदार में हैं।

सिटाडेल: हनी-बनी

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की ‘सिटाडेल: हनी-बनी’ प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई है। ये सीरीज प्राइम वीडियो पर अभी भी ट्रेंड कर रही है। इसमें वरुण और सामंथा के साथ-साथ के के मेनन, साकिब सलीम, शिवांकित सिंह परिहार और काश्वी मजमुंदर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya की वाइफ ने Vicky Kaushal संग किया था डेब्यू, मूवी हिट या फ्लॉप?

कंगुवा

साउथ के सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पटानी स्टारर मूवी ‘कंगुवा’ प्राइम पर ट्रेंड कर रही है। हालांकि अभी तक इस मूवी को हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। इसके बाद भी ये मूवी टॉप 7 पर ट्रेंड कर रही है।

बंदिश बैंडिट्स 2

‘बंदिश बैंडिट्स 2’ रिलीज हो चुकी है। प्राइम वीडियो पर ये ट्रेंड कर रही है। रिलीज होते ही इस सीरीज ने अपनी टॉप पर जगह बना ली है। वहीं दर्शकों को भी ये खूब पसंद आ रही है। कास्ट की बात करें तो इसमें ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी अहम भूमिका में हैं।

मैकेनिक रॉकी

विश्वक सेन और मीनाक्षी चौधरी स्टारर ‘मैकेनिक रॉकी’ भी प्राइम पर ट्रेंड कर रही है। ये एक कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म है। इसे रवि तेजा मुल्लापुडी ने डायरेक्ट किया है। हालांकि ये मूवी अभी हिंदी में रिलीज नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: ‘स्त्री 2′ से लेकर ’12th फेल’  तक,  जानें साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की फिल्में

First published on: Dec 21, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.